महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के कॉन्सेप्ट मॉडल से उठा पर्दा, 5-डोर अवतार में हुई शोकेस
संशोधित: अगस्त 16, 2023 10:56 am | सोनू | महिंद्रा थार ई
- 168 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक रेगुलर मॉडल से ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रही है
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठ गया है। महिंद्रा ने साउथ अफ्रिका में इस कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया है और इसे थार.ई नाम दिया गया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक थार के 5-डोर वर्जन को दिखाया है, वहीं रेगुलर थार का 5-डोर वर्जन अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
नया डिजाइन
थार ईवी मौजूदा थ्री-डोर थार की तरह ही बॉक्सी दिखती है लेकिन इसके डिजाइन में कई विजुअल अपडेट भी किए गए हैं। इसकी क्लोज्ड ग्रिल पर ‘थार.ई’ नाम की बैजिंग दी गई है और ग्रिल के दोनों तरफ स्क्वायर एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके डिजाइन में ओरिजनल थार वाली कुछ इल्लुमिलनेटेड बार भी दी गई है।
इसके अलावा इसमें चंकी बंपर, उभरे हुए व्हील आर्क, और बड़े ऑफ-रोड व्हील नजर आ रहे हैं।
थार ईवी 5-डोर वर्जन में जाएगी जिसका व्हीलबेस 2775 मिलीमीटर से 2975 मिलीमीटर हो सकता है। इसे कस्टमाइज्ड इंग्लो पी1 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। ऐसे में थाई ईवी का व्हीलबेस रेगुलर थार से 325 मिलीमीटर तक ज्यादा होगा।
इंटीरियर
थार इलेक्ट्रिक का केबिन मौजूदा थार से काफी अलग है। इसमें ऊंचा डैशबोर्ड दिया गया है, जिस पर रेक्टांगुलर शेप फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसका सेंटर कंसोल काफी चौड़ा है जिस पर गियर लिवर, लो-रेंज गियरबॉक्स, और ड्राइव मोड दिए गए हैं। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ड्राइवर की पहुंच में है।
बैटरी पैक और रेंज
इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिल सकता है और ऑल-टेरेन स्पेसिफिक ड्राइव मोड के साथ फोर-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।
लॉन्च और प्राइस
महिंद्रा ने अभी थार इलेक्ट्रिक का कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाया है। हमारा मानना है कि इसका प्रोडक्शन रेडी वर्जन 2026 से पहले नहीं आएगा। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जा सकती है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस