पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (3 से 8 मार्च): हुंडई क्रेटा के दो नए वेरिएंट पेश, 2025 वोल्वो एक्ससी90 और टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन लॉन्च, फोक्सवैगन पोलो जीटीआई की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म, और बहुत कुछ
प्रकाशित: मार्च 10, 2025 11:13 am । सोनू
- 268 Views
- Write a कमेंट
मॉडल ईयर अपडेट और एक लग्जरी कार लॉन्च के अलावा हमें दो प्रीमियम फोक्सवैगन कार की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी भी मिली
मार्च 2025 के पहले सप्ताह में कुछ मौजूदा कार को नए मॉडल ईयर अपडेट मिले। इसी दौरान फोक्सवैगन ने अपनी भारत में दो अपकमिंग कार की लॉन्च टाइलाइन का खुलासा किया, वहीं वोल्वो ने अपनी अपडेट फ्लैगशिप एसयूवी कार को लॉन्च किया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते बीते सप्ताह ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
हुंडई क्रेटा के दो नए वेरिएंट लॉन्च
हुंडई क्रेटा जो पहले ही अपने बोल्ड लुक और फीचर लोडेड केबिन के लिए जानी जाती है, हाल ही में इसे नया मॉडल ईयर अपडेट मिला है। इस अपडेट के तहत क्रेटा के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, और इसका पैनोरमिक सनरूफ वाला मॉडल अब काफी अफोर्डेबल हो गया है।
टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन लॉन्च
पिछले सप्ताह टोयोटा हाइलक्स ब्लैक कार क्लब में शामिल हुई और कंपनी ने इसका नया ब्लैक एडिशन लॉन्च किया। ब्लैक एक्सटीरियर शेड के अलावा इसमें ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। ब्लैक एडिशन हाइलक्स कार के टॉप मॉडल हाई ऑटोमैटिक पर बेस्ड है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4-व्हील-ड्राइव अब मैनुअल में उपलब्ध
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर जो पहले केवल ऑटोमैटिक में उपलब्ध थी, अब इसके 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल हुआ है। इससे फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4 व्हील ड्राइव की कीमत पहले से काफी कम हो गई है।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म
फोक्सवैगन गोल्फ जीटी हॉट हैचबैक कार का भारत आना कंफर्म हो गया है। इसी के साथ कंपनी ने न्यू जनरेशन टिग्वान आर लाइन की लॉन्च टाइमलाइन भी कंफर्म की है।
फेसलिफ्ट वोल्वो एक्ससी90 भारत में लॉन्च
स्वीडिश कार कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी वोल्वो एक्ससी90 को भारत में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। इसके ओवरऑल बॉडी शेप में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं और यह प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध है।