• English
    • Login / Register

    टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4x4 मैनुअल वेरिएंट हुआ लॉन्च, 46.36 लाख रुपये रखी गई कीमत

    प्रकाशित: मार्च 05, 2025 02:53 pm । भानुटोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर

    • 208 Views
    • Write a कमेंट

    • 4x4 ऑटोमैटिक के मुकाबले 3.73 लाख रुपये अफोर्डेबल है ये नया वेरिएंट 
    • नए 4x4 मैनुअल वेरिएंट की बुकिंग भी हुई शुरू
    • 204 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क देने वाले डीजल इंजन के साथ दिया गया है मैनुअल गियरबॉक्स
    • ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ 500 एनएम का हो जाता है इसका टॉर्क आउटपुट
    • रेगुलर मॉडल की तरह 11 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है इस लेजेंडर वेरिएंट में 
    • 8 इंच टचस्क्रीन,ड्युअल जोन एसी और वेंटिलेटेड एंड पावर्ड फ्रंट सीट्स दी गई है इसमें 
    • सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर जैसे दिए गए हैं फीचर्स 

    केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर में अब 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दे दिया गया है। हालांकि, इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन केवल 4x4 (4-व्हील-ड्राइव) सेटअप में ही पेश किया गया है जबकि रियर व्हील ड्राइव में सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया जा रहा है। दूसरे वेरिएंट्स की तरह ये 4x4 मैनुअल वेरिएंट केवल ब्लैक रूफ के साथ प्लैटिनम व्हाइट पर्ल कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध रहेगा। 

    फॉर्च्यूनर लेजेंडर की पूरी प्राइस लिस्ट पर डालिए एक नजर:

    वेरिएंट 

    कीमत

    4x2 ऑटोमैटिक

    44.11 लाख रुपये

    4x4 मैनुअल (नया)

    44.36 लाख रुपये

    4x4 ऑटोमैटिक

    48.09 लाख रुपये

    कीमत एक्सशोरूम,पैन इंडिया के अनुसार

    जैसा कि टेबल में देखा जा सकता है ये नया वेरिएंट ऑटोमैटिक वेरिएंट के मुकाबले 3.73 लाख रुपये सस्ता है। टोयोटा ने इस नए वेरिएंट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

    टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर: पावरट्रेन ऑप्शंस

    Toyota Fortuner Legender

    टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर में 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    इंजन 

    2.8-लीटर टर्बो पेट्रोल

    पावर

    204 पीएस

    टॉर्क

    420 एनएम (मैनुअल) / 500 एनएम (ऑटोमैटिक)

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक

    ड्राइवट्रेन

    रियर व्हील ड्राइव/4 व्हील ड्राइव

    ​दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन वाले वेरिएंट का पावर आउटपुट तो समान है मगर ऑटोमैटिक मॉडल के मुकाबले लेजेंडर मैनुअल का टॉर्क आउटपुट 80 एनएम कम है। जैसा कि पहले भी बताया ​इसमें रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है वहीं 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट में दोनों ही ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं। 

    टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर: फीचर और सेफ्टी

    Toyota Fortuner Legender

    इस फुल साइज एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट और पावर्ड फ्रंट सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन एसी, एक जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), और एक ऑटो डिमिंग इनसाइड-रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर: कंपेरिजन

    टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मुकाबला जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडिएक, और एमजी ग्लोस्टर से है।

    was this article helpful ?

    टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience