भारत के ऑटो सेक्टर में पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जुलाई 24, 2023 04:31 pm । सोनू । किया सेल्टोस
- 453 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह किआ मोटर्स ने नई सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च किया, वहीं मारुति ने ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की फीचर लिस्ट को अपडेट किया। इसी दौरान टाटा ने अल्ट्रोज के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए, वहीं सिट्रोएन की अपकमिंग कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः
नई किया सेल्टोस लॉन्च
किया मोटर्स ने नई सेल्टोस कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2023 किया सेल्टोस के डिजाइन और फीचर में अहम बदलाव हुए हैं। हमने 2023 सेल्टोस का पुराने मॉडल और प्राइस के मोर्चे पर सेगमेंट की दूसरी कारों से कंपेरिजन किया है।
मारुति ब्रेजा और ग्रैंड विटारा फीचर अपडेट


मारुति ने ब्रेजा की फीचर लिस्ट अपडेट की है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स में अब कुछ सेफ्टी फीचर हटा दिए गए हैं। इसके अलावा मारुति ने ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स में पेडेस्ट्रियन अलर्ट सिस्टम फीचर जोड़ा है।
टाटा की कारें हुईं महंगी
टाटा ने अपनी आईसीई पावर्ड कारों की प्राइस में इजाफा किया है। इसके अलावा हाल ही में टाटा ने अल्ट्रोज के दो नए मिड वेरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं और कुछ नए फीचर शामिल किए हैं।
फिस्कर ओसियन जल्द भारत में होगी लॉन्च
अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार कंपनी फिस्कर जल्द भारत में ओसियन एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन लॉन्च करेगी। शुरूआत में कंपनी यहां पर कुछ ही यूनिट इंपोर्ट करेगी।
टोयोटा हाइलक्स इंडियन आर्मी के बेड़े में हुई शामिल
कई तरह के टेस्ट करने के बाद अब इंडियन आर्मी ने टोयोटा हाइलक्स को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है। हाइलक्स फॉर्च्यूनर के बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर तैयार की गई है जिसे हार्डकोर ऑफ रोडिंग पर भी ले जा सकते हैं।
गोवा ईवी अपडेट
हाल ही में पणजी में नीति आयोग की एक मीटिंग में गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य में 2024 से रजिस्टर होने वाले सभी टूरिस्ट व्हीकल इलेक्ट्रिक होंगे।
भारत में नई सिट्रोएन कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
सिट्रोएन एक नई क्रॉसओवर सेडान कार पर काम कर रही है जो शायद सी3एक्स हो सकती है। हाल ही में भारत में इस कार को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।