• English
  • Login / Register

2023 किया सेल्टोस Vs हुंडई क्रेटा Vs मारुति ग्रैंड विटारा Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन Vs टोयोटा हाइराइडर Vs एमजी एस्टर: प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: जुलाई 24, 2023 11:43 am | सोनू | किया सेल्टोस

  • 188 Views
  • Write a कमेंट

नई किया सेल्टोस सेगमेंट में सबसे फीचर लोडेड कार में से एक है, प्राइस के मोर्चे पर यह मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देती है टक्कर जानेंगे आगे

Kia Seltos vs rivals

2023 किया सेल्टोस भारत में लॉन्च हो चुकी है और यह तीन वेरिएंट लाइनः टेक (एचटी) लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में उपलब्ध है। अपडेट के साथ सेल्टोस कार पहले से ज्यादा प्रीमियम और नया टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होने से ज्यादा पावरफुल हो गई है।

2023 किया सेल्टोस प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देती है टक्कर, जानिए यहांः

पेट्रोल-मैनुअल

2023 किया सेल्टोस

हुंडई क्रेटा

मारुति ग्रैंड विटारा

टोयोटा हाइराइडर

स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

एचटीई - 10.89 लाख रुपये

ई - 10.87 लाख रुपये

सिग्मा - 10.70 लाख रुपये

ई - 10.86 लाख रुपये

   

स्टाइल - 10.81 लाख रुपये

एचटीके - 12.09 लाख रुपये

ईएक्स - 11.81 लाख रुपये

डेल्टा - 12.10 लाख रुपये

 

एक्टिव 1-लीटर - 11.59 लाख रुपये

कंफर्टलाइन 1-लीटर - 11.62 लाख रुपये

 
     

एस - 12.61 लाख रुपये

ओनिक्स एडिशन 1-लीटर - 12.39 लाख रुपये

 

सुपर - 12.51 लाख रुपये

एचटीके+ - 13.49 लाख रुपये

एस - 13.05 लाख रुपये

   

एम्बिशन 1-लीटर - 13.34 लाख रुपये

   
 

एस+ नाइट - 13.96 लाख रुपये

     

हाइलाइन 1-लीटर - 13.70 लाख रुपये

 
 

एसएक्स एग्जीक्यूटिव - 13.99 लाख रुपये

जेटा - 13.91 लाख रुपये

     

स्मार्ट - 14.20 लाख रुपये

     

जी - 14.49 लाख रुपये

     

एचटीके+ आईएमटी - 14.99 लाख रुपये

एसएक्स - 14.81 लाख रुपये

         

एचटीएक्स - 15.19 लाख रुपये

     

एम्बिशन 1.5-लीटर - 14.99 लाख रुपये

 

शार्प आईवरी - 15.14 लाख रुपये/ शार्प सांगरिया - 15.24 लाख रुपये

   

अल्फा - 15.41 लाख रुपये

 

स्टाइल एनएसआर 1-लीटर - 15.59 लाख रुपये

   
       

स्टाइल 1-लीटर - 15.79 लाख रुपये

टॉपलाइन 1-लीटर - 15.84 लाख रुपये

 
     

वी - 16.04 लाख रुपये

मैट एडिशन 1-लीटर - 16.19 लाख रुपये

जीटी 1.5-लीटर - 16.26 लाख रुपये

 
   

अल्फा एडब्ल्यूडी - 16.91 लाख रुपये

 

मोंटे कार्लो 1-लीटर - 16.49 लाख रुपये

   
     

वी एडब्ल्यूडी - 17.34 लाख रुपये

     
       

स्टाइल 1.5-लीटर - 17.79 लाख रुपये

जीटी+ 1.5-लीटर - 17.80 लाख रुपये

 
       

स्टाइल 1.5-लीटर लावा एडिशन - 17.99 लाख रुपये

जीटी+ एज 1.5-लीटर - 18 लाख रुपये

 

एचटीएक्स+ आईएमटी - 18.29 लाख रुपये

     

मैट एडिशन 1.5-लीटर - 18.19 लाख रुपये

जीटी+ एज मैट 1.5-लीटर - 18.20 लाख रुपये

 
       

मोंटे कार्लो 1.5-लीटर - 18.49 लाख रुपये

   

2023 Kia Seltos

  • नई किया सेल्टोस की कीमत मुकाबले में मौजूद कारों के बराबर ही है। हालांकि मारुति ग्रैंड विटारा की शुरूआती कीमत जरूर नई सेल्टोस से कम है, वहीं स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन की एंट्री लेवल प्राइस 11.50 लाख रुपये के करीब है।
  • ऊपर बताई सात कॉम्पैक्ट एसयूवी में से पांच में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

2023 Kia Seltos turbo-petrol engine

  • इस लिस्ट में केवल नई किआ सेल्टोस कार में नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) का ऑप्शन दिया गया है। 160पीएस/253एनएम पावर आउटपुट के साथ नई सेल्टोस सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार भी साबित होती है।

Volkswagen Taigun

  • स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन में दो टर्बो पेट्रोल इंजनः 1-लीटर और 1.5-लीटर की चॉइस दी गई है। 
  • अगर आप सीएनजी पावरट्रेन की चाहत रखते हैं तो यह ऑप्शन इस सेगमेंट में केवल मारुति और टोयोटा एसयूवी में मिलता है। इस सेगमेंट में केवल इन्हीं एसयूवी में टॉप मैनुअल वेरिएंट के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) का ऑप्शन मिलता है।
  • 18.29 लाख रुपये की कीमत के साथ नई सेल्टोस का टॉप पेट्रोल मैनुअल मॉडल सबसे महंगा है। इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर मिलते हैं। 

MG Astor

  • एमजी एस्टर और ग्रैंड विटारा और हाइराइडर में पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि अन्य एसयूवी कारों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

पेट्रोल-ऑटो

2023 किया सेल्टोस

हुंडई क्रेटा

मारुति ग्रैंड विटारा

टोयोटा हाइराइडर

स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

   

डेल्टा एटी - 13.60 लाख रुपये

एस एटी - 13.81 लाख रुपये

   

सुपर सीवीटी - 13.93 लाख रुपये

       

एम्बिशन 1-लीटर एटी - 15.14 लाख रुपये

हाइलाइन 1-लीटर एटी - 15.20 लाख रुपये

 
   

जेटा एटी - 15.41 लाख रुपये

जी एटी - 15.69 लाख रुपये

   

स्मार्ट सीवीटी - 15.49 लाख रुपये

एचटीएक्स सीवीटी - 16.59 लाख रुपये

एसएक्स सीवीटी - 16.32 लाख रुपये

       

शार्प आईवरी सीवीटी - 16.13 लाख रुपये/ शार्प सांगरिया सीवीटी - 16.23 लाख रुपये

   

अल्फा एटी - 16.91 लाख रुपये

 

एम्बिशन 1.5-लीटर डीएसजी - 16.79 लाख रुपये

जीटी 1.5-लीटर डीएसजी - 16.80 लाख रुपये

सेव्वी आईवरी सीवीटी - 16.99 लाख रुपये/ सेव्वी सांगरिया सीवीटी - 17.09 लाख रुपये

 

एसएक्स (ओ) सीवीटी - 17.53 लाख रुपये

 

वी एटी - 17.24 लाख रुपये

स्टाइल 1-लीटर एटी - 17.39 लाख रुपये

टॉपलाइन 1-लीटर एटी - 17.35 लाख रुपये

स्मार्ट एटी = 17.10 लाख रुपये

 

एसएक्स (ओ) नाइट सीवीटी - 17.70 लाख रुपये

   

मैट एडिशन 1-लीटर एटी - 17.79 लाख रुपये

 

शार्प आईवरी एटी - 17.95 लाख रुपये

           

सेव्वी आईवरी एटी - 17.95 लाख रुपये

       

मोंटे कार्लो 1-लीटर एटी - 18.09 लाख रुपये

 

शार्प सांगरिया एटी - 18.05 लाख रुपये

       

स्टाइल 1.5-लीटर डीएसजी - 18.99 लाख रुपये

जीटी+ 1.5-लीटर डीएसजी (वेंटिलेटेड सीट) - 19.06 लाख रुपये

सेव्वी सांगरिया एटी - 18.68 लाख रुपये

एचटीएक्स+ टर्बो डीसीटी - 19.19 लाख रुपये

     

स्टाइल 1.5-लीटर लावा एडिशन - 19.19 लाख रुपये

जीटी+ एज 1.5-लीटर डीएसजी - 19.26 लाख रुपये

 
       

मैट एडिशन 1.5-लीटर डीएसजी - 19.39 लाख रुपये

जीटी+ एज मैट 1.5-लीटर डीएसजी - 19.46 लाख रुपये

 

जीटीएक्स+ टर्बो डीसीटी - 19.79 लाख रुपये

     

मोंटे कार्लो डीएसजी - 19.69 लाख रुपये

   

एक्स-लाइन टर्बो डीसीटी - 19.99 लाख रुपये

           
  • नई सेल्टोस के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
  • मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टर सबसे अर्फोडबल है और इनके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये से कम है।
  • सभी एसयूवी कारों में केवल सेल्टोस, क्रेटा और एस्टर में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन (एमजी एस्टर में 8-स्टेप यूनिट) दिया गया है।

Maruti Grand Vitara

  • ग्रैंड विटारा, हाइराइडर, कुशाक और टाइगन में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, हालांकि कुशाक और टाइगन में यह केवल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन तक सीमित है।
  • किआ, स्कोडा और फोक्सवैगन कंपनी ने ही अपनी एसयूवी कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी है।
  • एमजी के 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
  • सेल्टोस ऑटोमेटिक सेगमेंट में सबसे महंगी साबित होती है और इसके जीटीएक्स प्लस व एक्स-लाइन की कीमत क्रमशः 19.79 लाख रुपये और 19.99 लाख रुपये है। लेकिन ज्यादा कीमत के साथ इसमें आपको एडवाांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलेगा, वहीं एमजी एस्टर के सेव्वी में भी एडीएएस दिया गया है जो इससे करीब 3 लाख रुपये सस्ता है।

Hyundai Creta

  • हुंडई क्रेटा में नई सेल्टोस वाला टर्बो पेट्रोल इंजन अभी नहीं मिलता है। अगले साल कंपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन उतार सकती है जिसमें यह पावरट्रेन दिया जाएगा।

डीजल-मैनुअल

2023 किया सेल्टोस

हुंडई क्रेटा

एचटीई - 11.99 लाख रुपये

ई - 11.96 लाख रुपये

एचटीके - 13.59 लाख रुपये

ईएक्स - 13.24 लाख रुपये

एचटीके+ - 14.99 लाख रुपये

एस - 14.51 लाख रुपये

 

एसएक्स एग्जीक्यूटिव - 15.43 लाख रुपये

 

एस+ नाइट - 15.47 लाख रुपये

एचटीएक्स - 16.69 लाख रुपये

एसएक्स - 16.31 लाख रुपये

 

एसएक्स (ओ) - 17.59 लाख रुपये

एचटीएक्स+ - 18.29 लाख रुपये

 

Hyundai-Kia's 1.5-litre diesel engine

  • कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में केवल सेल्टोस और क्रेटा में डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
  • क्रेटा और सेल्टोस दोनों में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। सेल्टोस में इस इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है जबकि क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
  • इन दोनों में क्रेटा में आपको ज्यादा डीजल-मैनुअल वेरिएंट के ऑप्शन मिलते है।

डीजल-ऑटो Vs स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

2023 किया सेल्टोस

हुंडई क्रेटा

मारुति ग्रैंड विटारा

टोयोटा हाइराइडर

     

एस - 16.46 लाख रुपये

एचटीएक्स एटी - 18.19 लाख रुपये

 

जेटा+ - 18.29 लाख रुपये

जी - 18.49 लाख रुपये

 

एसएक्स (ओ) एटी - 19 लाख रुपये

   
 

एसएक्स (ओ) नाइट एटी - 19.20 लाख रुपये

   

जीटीएक्स+ एटी - 19.79 लाख रुपये

 

अल्फा+ - 19.79 लाख रुपये

 

एक्स-लाइन एटी - 19.99 लाख रुपये

   

वी - 19.99 लाख रुपये

  • सेल्टोस और क्रेटा में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, हालांकि सेल्टोस के ज्यादा वेरिएंट में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Toyota Hyryder

  • वहीं मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत सेल्टोस-क्रेटा के डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट के बराबर है, जबकि हाइराइडर हाइब्रिड सबसे सस्ती है।
  • टॉप मॉडल सेल्टोस डीजल ऑटो और हाइराइडर हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत बराबर और 20 लाख रुपये से कम है।

नोटः ऊपर बताई करीब सभी एसयूवी कार के कुछ वेरिएंट्स में ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन मिलता है जिनकी कीमत रेगुलर वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा है। 

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience