पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जुलाई 25, 2022 10:43 am । सोनू
- 892 Views
- Write a कमेंट
मारुति ग्रैंड विटारा से उठा पर्दा
मारुति ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा से पर्दा उठाया है। यह टोयोटा हाइराइडर का मारुति बैजिंग वाला वर्जन है जिसमें हाइराइडर वाले हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। भारत में इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के कंपेरिजन में आएगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑटोमेटिक और 4डब्ल्यूडी की प्राइस जारी
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन के ऑटोमेटिक, फोर-व्हील-ड्राइव और 6 सीटर वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इस एसयूवी कार की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू करेगी।
सिट्रोएन सी3 लॉन्च
सिट्रोएन ने भारत में अपनी दूसरी कार सी3 हैचबैक को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट और नैचुरली एस्पिरेटेड व टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। सी3 प्राइस, फीचर और साइज के मोर्चे पर कई सेगमेंट की कारों को टक्कर देगी।
अन्य लॉन्च
- हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके टॉप मॉडल एस्टा में सीएनजी का ऑप्शन दिया है।
- मारुति ने 2022 एस-प्रेसो को नए अपडेट और ज्यादा फ्यूल एफिशियंट इंजन के साथ पेश किया है जिसमें कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
2022 मारुति ऑल्टो की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
मारुति ने नई ऑल्टो कार की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इसे 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे नई डिजाइन, नए फीचर्स और शायद बड़े पेट्रोल इंजन (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस) के साथ पेश किया जाएगा।
फोर्ड ईकोस्पोर्ट की आखिरी यूनिट बनकर तैयार
फोर्ड ने चेन्नई प्लांट में ईकोस्पोर्ट एसयूवी की आखिरी यूनिट तैयार की है। कंपनी ने करीब एक साल पहले अपने इंडियन ऑपरेशन को बंद कर दिया था जबकि इस प्लांट से विदेशों में एक्सपोर्ट के लिए कारें तैयार की जा रही है। अब कंपनी ने एक्सपोर्ट होने वाले मॉडल का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है।
स्कोडा कुशाक देगी अब ज्यादा माइलेज
स्कोडा ने कुशाक के एक साल पूरे होने पर इसे कुछ फीचर अपडेट दिए हैं। इसमें अब सभी वेरिएंट्स में ऑटो आईडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर स्टैंडर्ड किया गया है जिससे इसके 1-लीटर वेरिएंट्स ज्यादा फ्यूल एफिशियंट हो गए हैं। यहां देखिए एक साल में स्कोडा कुशाक को क्या-क्या मिला है अपडेट।
महिंद्रा की अपकमिंग बॉर्न ईवी का टीजर जारी
महिंद्रा ने अपनी बॉर्न ईवी का टीजर जारी किया है। इनसे जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी 15 अगस्त को साझा करेगी। टीजर में कंपनी ने पांच मॉडल दिखाए हैं जो प्योर इलेक्ट्रिक कारें होंगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful