सिट्रोएन सी3 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.71 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जुलाई 20, 2022 11:37 am । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
- इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है।
- यह लाइव और फील दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
- इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
- सी3 का कंपेरिजन टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो, निसान मैग्नाइट और टाटा पंच से है।
सिट्रोएन ने सी3 कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की मास मार्केट कार है जो दो इंजन ऑप्शन और दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी |
लाइव |
5.71 लाख रुपये |
- |
फील |
6.63 लाख रुपये / 6.78 लाख रुपये (ड्यूल टोन) |
- |
फील वाइब पैक |
6.78 लाख रुपये / 6.93 लाख रुपये (ड्यूल टोन) |
8.06 लाख रुपये (ड्यूल टोन) |
सिट्रोएन सी3 इंजन
सिट्रोएन सी3 दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें पहला है 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 82पीएस की पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरा है 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें अभी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
सिट्रोएन सी3 फीचर्स
सिट्रोएन की यह हैचबैक कार फीचर लोडेड तो नहीं है लेकिन इसमें सभी बेसिक फीचर्स जरूर दिए गए हैं। इसमें ऑटो एसी और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे कंफर्टेबल फीचर का अभाव है। इस गाड़ी में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर साइड के लिए फास्ट चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
सी3 को कलरफुल डिजाइन, कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन और एसेसरीज के साथ पेश किया गया है जिससे यह युवाओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकती है। इसमें वाइब पैक के तहत कई बेसिक फीचर और एक्सटीरियर पर ऑरेंज सराउडिंग मिलती है। यह कार कुल 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमें छह ड्यूल-टोन कलर शेड हैं।
सिट्रोएन सी3 का कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3 एक रग्ड हैचबैक कार है जो एसयूवी जैसा स्टाइल लिए हुए है। इसका कंपेरिजन टाटा पंच, मारुति सुजुकी बलेनो, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।
यह भी देखें: सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस