महिंद्रा 15 अगस्त के दिन उठाएगी 5 नई एसयूवी कारों से पर्दा

प्रकाशित: जुलाई 25, 2022 01:24 pm । भानु

  • 656 Views
  • Write a कमेंट

 

यूनाइटेड किंग्डम में महिंद्रा आगामी 15 अगस्त के दिन  अपने 5 नए इलेक्ट्रिक कार माॅडल्स से पर्दा उठाएगी। कंपनी ने हाल ही में इनका एक टीजर जारी किया है जहां कंपनी ने 5 अलग अलग साइज के माॅडल्स की झलक दिखाई है। 

इनमें से एक काॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्राॅसओवर लग रही है जिसका रियर प्रोफाइल किआ ईवी 6 जैसा नजर आ रहा है। 

इसके अलावा दूसरा माॅडल अपने बाॅडी शेप के कारण एक्सयूवी700 जैसा लग रहा है। महिंद्रा पहले ही अपने फ्लैगशिप माॅडल का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने का ऐलान कर चुकी है। 

टीजर में सामने आया तीसरा माॅडल स्पोर्टी मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लग रहा है। ये महिंद्रा का एक ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक माॅडल लग रहा है। 

लंबाई और उंचाई के मामले में इनमें से शोकेस किया गया चैथा माॅडल काफी बड़ा नजर आ रहा है। इसकी रूफ और साइड शेप कूपे कारों जैसी लग रही है। 

पांचवा माॅडल महिंद्रा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है। ये चैथे माॅडल से कम लंबी और कम उंची नजर आ रही है। इसका रियर प्रोफाइल काफी दमदार लग रहा है। 

यह भी पढ़ेंः 2026 तक महिंद्रा लाएगी 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए कंपनी के बिजनेस प्लान में कौनसी कारें हैं शामिल

इससे पहले सामने आए टीजर में महिंद्रा ने अपनी बाॅर्न इलेक्ट्रिक कारों के शार्प और फ्यूचरिस्टक लाइट सिग्नेचर्स को शोकेस किया था। इनकी ओवरऑल डिजाइन लेंग्वेज एक्सयूवी700 जैसी ही नजर आई थी। 

Upcoming Dedicated Mahindra EVs To Debut In Concept Form This July

इनमें से एक माॅडल के इंटीरियर का टीजर वीडियो भी जारी किया गया था। इसके डैशबोर्ड पर एक्सयूवी700 जैसा डिस्प्ले सेटअप नजर आया था। वहीं इसमें ड्राइवर सेंट्रिक डिजाइन वाला सेंट्रल कंसोल नजर आया था। 

Upcoming Mahindra Born Electric Vision Concept Interior Teased

महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों का सीधा मुकाबला टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों से होगा जो कि कर्वी और अविन्या काॅन्सेप्ट के तौर पर शोकेस की जा चुकी है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 होगी जिसे 2023 के पहले क्वार्टर तक लाॅन्च किया जाएगा। महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए फोक्सवैगन से कंपोनेंट्स लेगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience