• English
  • Login / Register

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का नया सीएनजी वेरिएंट हुआ लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 22, 2022 06:44 pm । सोनूहुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 9.3K Views
  • Write a कमेंट

hyundai grand i10 nios asta cng

इन दिनों कारों के फीचर लोडेड टॉप मॉडल में सीएनजी किट का ऑप्शन देने का ट्रेंड चल रहा है। इसी के चलते अब हुंडई ने अपनी ग्रैंड आई10 निओस के टॉप वेरिएंट एस्टा में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया है। अब इस कार के मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा वेरिएंट के साथ ग्राहक सीएनजी का ऑप्शन चुन सकेंगे।

hyundai grand i10 nios asta cng

वेरिएंट

पेट्रोल-एमटी

सीएनजी

अंतर

मैग्ना

6.09 लाख रुपये

7.16 लाख रुपये

1.07 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज

6.77 लाख रुपये

7.70 लाख रुपये

93,000 रुपये

एस्टा

7.53 लाख रुपये

8.46 लाख रुपये

93,000 रुपये

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एस्टा सीएनजी की प्राइस 8.45 लाख रुपये है जो पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट से 93,000 रुपये ज्यादा है। स्पोर्ट्ज सीएनजी से कंपेयर करें तो एस्टा सीएनजी 76,000 रुपये महंगी है।

hyundai grand i10 nios asta cng

एस्टा सीएनजी में 15 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलेस फोन चार्जर, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, और रियर वाइपर व वाशर जैसे फीचर दिए गए हैं जिनका स्पोर्ट्ज सीएनजी में अभाव है। स्पोर्ट्स सीएनजी में फॉग लैंप्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं। 

दूसरे सीएनजी वेरिएंट्स की तरह इसमें भी 69पीएस/95एनएम 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन इसके केवल पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है।

यह भी पढ़ें : सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड के बीच भारत में 2024 तक उपलब्ध होंगे 8,000 सीएनजी स्टेशंस

hyundai grand i10 nios asta cng

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.39 लाख से 8.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। निओस सीएनजी का कंपेरिजन टाटा टियागो सीएनजी से है।

यह भी देखें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience