हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का नया सीएनजी वेरिएंट हुआ लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 22, 2022 06:44 pm । सोनू । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 9.3K Views
- Write a कमेंट
इन दिनों कारों के फीचर लोडेड टॉप मॉडल में सीएनजी किट का ऑप्शन देने का ट्रेंड चल रहा है। इसी के चलते अब हुंडई ने अपनी ग्रैंड आई10 निओस के टॉप वेरिएंट एस्टा में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया है। अब इस कार के मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा वेरिएंट के साथ ग्राहक सीएनजी का ऑप्शन चुन सकेंगे।
वेरिएंट |
पेट्रोल-एमटी |
सीएनजी |
अंतर |
मैग्ना |
6.09 लाख रुपये |
7.16 लाख रुपये |
1.07 लाख रुपये |
स्पोर्ट्ज |
6.77 लाख रुपये |
7.70 लाख रुपये |
93,000 रुपये |
एस्टा |
7.53 लाख रुपये |
8.46 लाख रुपये |
93,000 रुपये |
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एस्टा सीएनजी की प्राइस 8.45 लाख रुपये है जो पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट से 93,000 रुपये ज्यादा है। स्पोर्ट्ज सीएनजी से कंपेयर करें तो एस्टा सीएनजी 76,000 रुपये महंगी है।
एस्टा सीएनजी में 15 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलेस फोन चार्जर, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, और रियर वाइपर व वाशर जैसे फीचर दिए गए हैं जिनका स्पोर्ट्ज सीएनजी में अभाव है। स्पोर्ट्स सीएनजी में फॉग लैंप्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।
दूसरे सीएनजी वेरिएंट्स की तरह इसमें भी 69पीएस/95एनएम 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन इसके केवल पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है।
यह भी पढ़ें : सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड के बीच भारत में 2024 तक उपलब्ध होंगे 8,000 सीएनजी स्टेशंस
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.39 लाख से 8.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। निओस सीएनजी का कंपेरिजन टाटा टियागो सीएनजी से है।
यह भी देखें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस