• English
  • Login / Register

नई मारुति ऑल्टो 18 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 22, 2022 05:54 pm । सोनूमारुति ऑल्टो के10

  • 8.1K Views
  • Write a कमेंट

मारुति अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो को नया जनरेशन अपडेट देने जा रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। अब इसके लॉन्च डेट की जानकारी सामने आई है। भारत में ऑल न्यू मारुति ऑल्टो को 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

2022 ऑल्टो को हियरटेक प्लेटफार्म पर बनाया जा सकता है। इसी प्लेटफार्म पर एस-प्रेसो और नई सेलेरियो भी बनी है। न्यू ऑल्टो पहले से बड़ी होगी। टेस्टिंग के दौरान इसके साइड और रियर प्रोफाइल की झलक देखी जा चुकी है, जिसके अनुसार इसका स्टाइल सेलेरियो से इंस्पायर्ड लगता है। कुल मिलाकर कहें तो नई ऑल्टो पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम कार हो गई है।

New Production-spec Maruti Alto Spied Again, Launch Expected By August End

2022 ऑल्टो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टॉप वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस एंट्री लेवल हैचबैक कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस स्टैंडर्ड दिया जाएगा।

मारुति इसमें मौजूदा मॉडल वाला 0.8लीटर पेट्रोल इंजन देना जारी रख सकती है। यह इंजन 48पीएस की पावर और 69एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई अल्टो कार में सेलेरियो वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 67पीएस की पावर और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर माइलेज के लिए इस इंजन के सथ आईडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया गया है। इस इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जा सकती है। चर्चाएं हैं कि कंपनी 0.8लीटर इंजन के साथ भी आईडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दे सकती है।

Maruti Suzuki Alto

2022 मारुति ऑल्टो की प्राइस 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसके टॉप मॉडल की प्राइस 5 लाख रुपये से ऊपर जा सकती है। इसका कंपेरिजन रेनो क्विड से होगा।

यह भी देखें: मारुति ऑल्टो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience