स्कोडा कुशाक के 1-लीटर वेरिएंट्स देंगे अब ज्यादा माइलेज
प्रकाशित: जुलाई 21, 2022 05:00 pm । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- कुशाक में ऑटो आईडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर पहले 1.5 लीटर वेरिएंट्स के साथ मिलता जिसे अब स्टैंडर्ड कर दिया गया है।
- 1-लीटर वेरिएंट्स में यह फीचर जुड़ने के बाद इसका माइलेज 7 से 9 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
- इसके 1-लीटर मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स का माइलेज अपडेट से पहले क्रमशः 17.88 किलोमीटर प्रति लीटर और 15.78 किलोमीटर प्रति लीटर था।
स्कोडा कुशाक को भारत में लॉन्च हुए एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स अपग्रेड दिए हैं। इसमें टीपीएमएस स्टैंडर्ड, नया 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टॉप मॉडल में 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (वर्चुअल कॉकपिट) शामिल किया गया है। इसी के साथ इसके 1-लीटर वेरिएंट्स अब ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी हो गए हैं।
स्कोडा ने कुशाक के 1-लीटर वेरिएंट्स में ऑटो आईडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर स्टैंडर्ड कर दिया है। पहले ये फीचर इसके 1.5 लीटर मॉडल में मिलता था। इस फीचर के स्टैडर्ड होने पर अब 1-लीटर मॉडल का माइलेज 7 से 9 प्रतिशत बढ़ गया है।
इस अपडेट से पहले कुशाक के 1-लीटर मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स क्रमशः 17.88 किलोमीटर प्रति लीटर और 15.78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोक्सवैगन टाइगन को यह अपडेट मई में दिया गया था, जिसके इसके 1-लीटर मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 1.1 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज 0.79 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ गया था।
इस एसयूवी में 115पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। वहीं 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
इसके 1.5 लीटर मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 17.95 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स 17.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं। 1.5 लीटर इंजन के साथ इसमें सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।
स्कोडा कुशाक की प्राइस 11.29 लाख से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, निसान किक्स, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा और फोक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful