पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप 5 कार न्यूज
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
टाटा एबीएक्स फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र: टाटा मोटर्स इन दिनों एक माइक्रो एसयूवी कार पर काम कर रही है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में एबीएक्स कोडनेम के साथ इसका कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया था। इसके बाद इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बार इसका टॉप मॉडल टेस्टिंग के दौरान दिखा है। यहां देखिए टाटा एचबीएक्स में क्या मिलेगा खास।
2021 फोर्ड मिड-साइज एसयूवी: भारत में फोर्ड कंपनी के ऑपरेशंस को चलाने के लिए पिछले साल 2019 में फोर्ड और महिंद्रा के बीच जॉइंट वेंचर को लेकर एक एमओयू साइन हुआ था। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियों के बीच कारों के प्लेटफॉर्म और मॉडल भी एक-दूसरे के साथ साझा करने पर समझौता हुआ था। अब इस साझेदारी के तहत लॉन्च होने वाले पहले प्रोडक्ट (फोर्ड एसयूवी) की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं चर्चाएं हैं कि यह फोर्ड एसयूवी कार नई महिंद्रा एक्सयूवी500 पर बेस्ड हो सकती है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी बंद: टोयोटा ने कुछ समय पहले अपनी फुल साइज एसयूवी कार का टीआरडी लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया किया था और अब कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन कार फॉर्च्यूनर टीआरडी को बंद कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन कार को रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट डीजल ऑटोमैटिक पर तैयार किया गया था और इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट व नए फीचर शामिल किए गए थे।
स्कोडा रैपिड राइडर वेरिएंट बंद: स्कोडा ने रैपिड सेडान का बेस मॉडल राइडर बंद कर दिया है, अब रैपिड कार का नया बेस वेरिएंट राइडर प्लस है। कंपनी ने कुछ समय पहले ज्यादा डिमांड के चलते इसके राइडर वेरिएंट की बुकिंग लेना भी बंद कर दिया था।
स्कोडा विजन इन: स्कोडा करीब पिछले एक साल से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में विजन इन नाम से इसका कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। अब स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर जेक होलिस ने विजन इन के नाम और लॉन्च डेट की जानकारी साझा की है।