• English
    • Login / Register

    स्कोडा रैपिड का बेस मॉडल राइडर हुआ बंद

    संशोधित: दिसंबर 10, 2020 10:29 am | सोनू | स्कोडा रैपिड

    • 3.2K Views
    • Write a कमेंट

    • स्कोडा रैपिड राइडर में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया था।
    • इसमें 2-डिन ऑडियो सिस्टम और ऑटो एसी जैसे फीचर मिलते थे।
    • स्कोडा ने कुछ समय पहले ज्यादा डिमांड के चलते रैपिड राइडर की बुकिंग कुछ समय के लिए रोक दी थी।
    • रैपिड कार में अब नए बेस वेरिएंट राइडर प्लस से ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
    • अब इस स्कोडा कार की प्राइस 7.99 लाख से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
    • यह अभी भी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कार है।
    • कंपनी भारत में 2021 में दूसरी जनरेशन की रैपिड को उतार सकती है।

    स्कोडा ने मई 2020 में बीएस6 रैपिड सेडान को लॉन्च किया था और उसी के साथ कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट राइडर को फिर से पेश किया था। अब कंपनी ने बेस मॉडल स्कोडा रैपिड राइडर (skoda rapid rider) को फिर से बंद कर दिया है और राइडर प्लस अब इसका नया बेस वेरिएंट है। 

    यहां देखिए स्कोडा रैपिड की प्राइस लिस्टः-

    वेरिएंट

    कीमत

    राइडर एमटी

    7.49 लाख रुपये (बंद हो चुका)

    राइडर प्लस एमटी

    7.99 लाख रुपये

    राइडर प्लस एटी

    9.49 लाख रुपये

    एम्बिशन एमटी

    9.99 लाख रुपये

    एम्बिशन एटी

    11.29 लाख रुपये

    ऑनिक्स एमटी

    10.19 लाख रुपये

    ऑनिक्स एटी

    11.49 लाख रुपये

    स्टाइल एमटी

    11.49 लाख रुपये

    स्टाइल एटी

    12.99 लाख रुपये

    मोंटे कार्लो एमटी

    11.79 लाख रुपये

    मोंटे कार्लो एटी

    13.29 लाख रुपये

    इस स्कोडा कार का राइडर वेरिएंट काफी पॉपुलर रहा है और एक बार तो कंपनी को ज्यादा डिमांड के चलते इस वेरिएंट की बुकिंग भी रोकनी पड़ी थी। हालांकि इसकी जगह कंपनी ने जुलाई 2020 में राइडर प्लस लॉन्च किया था जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए थे।

    अब स्कोडा रैपिड की कीमत 7.99 लाख से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। राइडर वेरिएंट की प्राइस 7.49 लाख रुपये थी और यह वेरिएंट हुंडई ग्रैंड आइ10 निओस टर्बो से भी सस्ता था, निओस टर्बो की कीमत 7.75 लाख रुपये है। हालांकि स्कोडा रैपिड 7.99 लाख रुपये की शुरूआती प्राइस के साथ भी अभी भी सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है।

    बंद हो चुके राइडर वेरिएंट में अन्य वेरिएंट की तरह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था जबकि इसके नए बेस वेरिएंट राइड प्लस से 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

    यह भी पढ़ें : नई स्कोडा ऑक्टाविया 2021 के मध्य तक होगी लॉन्च, इस बार नहीं मिलेगा डीजल इंजन का ऑप्शन

    स्कोडा ने बेस वेरिएंट राइडर में सभी बेसिक फीचर दिए थे जिनमें ऑटो एसी, 2-डिन ऑडियो सिस्टम (2 स्पीकर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन), फ्रंट और रियर चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर शामिल हैं। इसके नए बेस वेरिएंट राइडर प्लस में 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जबकि टॉप लाइन वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिर राइडर वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते थे।

    सेगमेंट में स्कोडा रैपिड का कंपेरिजन नई होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंडई वरना, टोयोटा यारिस और फोक्सवैगन वेंटो से है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2021 में कंपनी दूसरी जनरेशन की रैपिड सेडान को लॉन्च कर सकती है।

    यह भी देखें: स्कोडा रैपिड ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on स्कोडा रैपिड

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience