पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जून 07, 2021 12:35 pm । सोनू । मारुति वैगन आर 2013-2022
- 558 Views
- Write a कमेंट
टेस्टिंग मॉडल
मारुति वैगनआर ईवी: मारुति इन दिनों वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यहां देखिए रेगुलर मॉडल से कितनी अलग है वैगनआर इलेक्ट्रिक।
हुंडई एएक्स1: हुंडई जल्द ही एक स्मॉल एसयूवी कार से पर्दा उठा सकती है। हाल ही में इस अपकमिंग हुंडई कार की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं।
अपकमिंग कार
हुंडई अल्कजार: हुंडई मोटर्स जल्द ही अल्कजार नाम से एक थ्री रो एसयूवी कार उतारने वाली है। अल्कजार के वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आ चुकी है।
टोयोटा हाइलक्स: भारत में पिकअप ट्रक का ट्रेंड धीरे धीरे बढ़ने लगा है। फिलहाल इस सेगमेंट में यहां इसुजु का डी-मैक्स पिकअप ट्रक उपलब्ध है। टोयोटा भी यहां अपने हाइलक्स पिकअप ट्रक को उतारने पर विचार कर रही है।
क्रैश टेस्ट
रेनो ट्राइबर: ग्लोबल एनकैप ने हाल ही में रेनो ट्राइबर कार का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इसे पैसेंजर सेफ्टी के लिए मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस से ज्यादा सुरक्षित कार बताया गया है।
नए लॉन्च
फॉक्सवैगन पोलो: फोक्सवैगन ने पोलो का नया अफॉर्डेबल ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च किया है। नए कंफर्टलाइन टीएसआई ऑटोमेटिक की प्राइस हाइलाइन प्लस ऑटोमेटिक से करीब एक लाख रुपये कम है।
पॉलिसी अपडेट
ईवी रजिस्ट्रेशन टैक्स: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फीस और उसकी रिन्यूवल फीस से मुक्त करने की बात कही गई है। अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है जो भारत में नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्राइस कुछ हद तक कम हो जाएगी।