• English
  • Login / Register

मारुति वैगन आर ईवी का प्रोडक्शन वर्जन टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, इंटीरियर की दिखी झलक

प्रकाशित: जून 01, 2021 02:56 pm । स्तुतिमारुति वैगन-आर इलेक्ट्रिक

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Wagon R Electric

  • इसका इंटीरियर वैगन आर से मिलता जुलता लगता है।  इसमें नए बदलावों के तौर पर नए ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल्स, सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स और नया स्पीडोमीटर दिया गया है। 

  • इसकी फ्रंट प्रोफाइल पर एक्सक्लूसिव ईवी वाले फीचर्स जैसे क्लोज़्ड फ्रंट ग्रिल, छोटा एयर डैम देखने को मिलते हैं। इसमें एग्ज़हॉस्ट मफलर का ऑप्शन नहीं दिया गया है।  

  • टोयोटा और मारुति इस ईवी को 2022 तक लॉन्च कर सकती हैं।  

  • यह कार 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।  

  • भारत में इसकी प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

मारुति वैगन आर ईवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस कार के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। वैगन कार ईवी के इंटीरियर की स्टाइलिंग वैगन आर से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है।

इसके केबिन पर वैगन आर की तरह ही ब्लैक और बेज ड्यूल-टोन कलर थीम दी गई है। इसका सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील भी वैगन आर कार से लिया हुआ ही लगता है। इसमें नया स्पीडोमीटर डिजिटल रीडआउट के साथ दिया गया है जो बैटरी स्टेटस की जानकारी देने में सक्षम हो सकता है। इसमें एसी बटन की जगह ऑटोमेटिक कंट्रोल्स दिए गए हैं।  

Maruti Wagon R Electric

वैगन आर ईवी की फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई है। फ्रंट पर इसमें दूसरी ईवी कारों की तरह ही क्लोज़्ड फ्रंट ग्रिल, छोटा एयर डैम दिया गया है। वहीं, इसमें एग्ज़हॉस्ट मफलर नहीं दिया गया है। इस गाड़ी में स्प्लिट एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, एलईडी फॉग लैंप्स और टेललैंप्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इग्निस कार वाले बड़े 15-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

इस अपकमिंग कार में वैगन आर के मुकाबले रियर पार्किंग कैमरा, ब्रेकिंग एनर्जी रिजनरेशन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स जैसे 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, इलेक्ट्रिक-फोल्डिंग ओआरवीएम्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलने जारी रह सकते हैं।

इस गाड़ी के बैटरी से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। अनुमान है कि यह कार 200 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। 

Maruti Wagon R electric

बता दें कि टोयोटा ने भारत के लिए 'हायराइडर' नाम पेटेंट करवाया है। कंपनी अपनी अपकमिंग ईवी को यह नाम दे सकती है।

वर्तमान में वैगन आर की प्राइस 4.80 लाख रुपए से शुरू होकर 6.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। वहीं, इसके ईवी वर्जन की प्राइस इससे ज्यादा रखी जा सकती है। भारत में वैगन आर ईवी की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास से शुरू हो सकती है।    

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, कवर से ढकी हुई आई नज़र

 

was this article helpful ?

मारुति वैगन-आर इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience