• English
    • Login / Register

    बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने खरीदी कस्टमाइज महिंद्रा थार रॉक्स, जानिए इस ऑफ रोडिंग एसयूवी कार की खूबियां

    प्रकाशित: मार्च 17, 2025 06:28 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

    • 194 Views
    • Write a कमेंट

    जॉन अब्राहम की थार रॉक्स ब्लैक कलर में है और इसमें कस्टमाइज ब्लैक बैजिंग और सी-पिलर व फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर ‘जेए’ बैजिंग दी गई है

    महिंद्रा थार रॉक्स भारत में कंपनी की सबसे लोकप्रिय ऑफ रोडिंग एसयूवी कार में से है। यह मास मार्केट कार खरीददारों के बीच काफी पॉपुलर है, और हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने कस्टम-मेड थार रॉक्स की डिलीवरी ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जॉन अगस्त 2024 में थार रॉक्स के लॉन्च इवेंट का भी हिस्सा थे।

    A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

    जॉन की थार रॉक्स में हुए हैं ये बदलाव

    जॉन अब्राहम को डिलीवरी हुई थार रॉक्स खास तौर पर उनके लिए कस्टमाइज की गई है। इसके सभी एक्सटीरियर बैज को ब्लैक कलर में रखा गया है और सी-पिलर पर ‘जेए’ बैजिंग (उनके नाम के पहले अक्षर) दी गई है और यही बैजिंग फ्रंट सीट हैडरेस्ट पर भी दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर एक यूनीक ‘मेड फोर जॉन अब्राहम’ बैजिंग दी गई है। इन कस्टमाइजेशन के अलावा एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं है। चूंकि यह एक डीजल 4x4 वेरिएंट है, ऐसे में इसके केबिन में मोचा ब्राउन थीम दी गई है।

    जॉन अब्राहम कार कलेक्शन

    जॉन अब्राहम को खासकर उनके बाइक कलेक्शन के लिए जाना जाता है, उनके कार कलेक्शन में निसान जीटी-आर, और इसुजु वी-क्रॉस पिकअप जैसी कुछ शानदार फोर व्हीलर गाड़ी भी शामिल है।

    महिंद्रा थार रॉक्स: इंजन

    महिन्द्रा ने थार रॉक्स में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं:

    इंजन

    2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    2.2-लीटर डीजल

    पावर

    162 पीएस (एमटी)/ 177 पीएस (एटी)

    152 पीएस (एमटी)/ 175 पीएस (एटी)

    टॉर्क

    330 एनएम (एमटी)/ 380 एनएम (एटी)

    330 एनएम (एमटी)/ 370 एनएम (एटी)

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

    ड्राइव टाइप

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव/ 4-व्हील-ड्राइव

    महिंद्रा थार रॉक्स: फीचर और सेफ्टी

    फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, और हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    महिंद्रा थार रॉक्स: प्राइस और कंपेरिजन

    महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये के बीच है, जबकि थार रॉक्स 4x4 की प्राइस 19.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति जिम्नी से है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

    यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience