इंटीरियर स्पेस कंपेरिजन : बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ Vs ऑडी ए6 Vs मर्सिडीज़ ई-क्लास Vs वोल्वो एस90

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2020 06:28 pm । स्तुतिबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

BMW 5 Series vs Mercedes-Benz E-Class vs Audi A6 vs Volvo S90

भारत में लग्जरी कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है। यह कारें केवल सिटी ड्राइविंग के हिसाब से ही अच्छी साबित नहीं होती, बल्कि लंबी रोड ट्रिप में एक फैमिली को कम्फर्टेबल राइड भी देती हैं। जब बात दूर के सफर की हो तो कार का स्पेसशियस होना बहुत जरूरी है। ये ही जानने के लिए यहां हमने लग्ज़री कार बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़, ऑडी ए6, मर्सिडीज़ ई-क्लास और वोल्वो एस90 का स्पेस कम्पेरिज़न किया है, तो चलिए जानते हैं कौनसी कार फैमिली राइड के हिसाब से ज्यादा बेहतर साबित होती है: 

एक्सटीरियर

कार के एक्सटीरियर का साइज़ बहुत महत्व रखता है। यह इंटीरियर के स्पेस की जानकारी देने में मदद करता है।

 

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज

ऑडी ए6

मर्सिडीज़ ई-क्लास

वोल्वो एस90

लंबाई

4936 मिलीमीटर

4939 मिलीमीटर

5063 मिलीमीटर

4963 मिलीमीटर

चौड़ाई

2126 मिलीमीटर

2110 मिलीमीटर

2065 मिलीमीटर

2019 मिलीमीटर 

ऊंचाई

1466 मिलीमीटर

1457 मिलीमीटर

1494 मिलीमीटर

1443 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2975 मिलीमीटर

2924 मिलीमीटर

3079 मिलीमीटर

2941 मिलीमीटर

Mercedes-Benz E-Class

एक्सटीरियर डाइमेंशन की बात करें तो यहां ई-क्लास सबसे ज्यादा लंबी है। प्रतिद्वंदी कारों के मुकाबले इसका व्हीलबेस भी सबसे ज्यादा है। वहीं, चौड़ाई के मामले में यह गाड़ी ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ से पीछे है। वहीं, वोल्वो एस90 अधिकांश पैमानों पर सबसे पीछे है। मगर, इसकी लंबाई ई-क्लास से थोड़ी ही कम है। 

यह भी पढ़ें : लेक्सस एलसी 500एच में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

इंटीरियर 

फ्रंट रो

अब नज़र डालते हैं इनके इंटीरियर पर। वैसे तो यहां दी गई सभी कारें बेहद कम्फर्टेबल हैं। लेकिन, कौनसी कार सबसे ज्यादा एल्बो रूम स्पेस देती है, ये जानने के लिए यहां हमने इनका विस्तृत कम्पेरिज़न किया है। तो आइये नज़र डालें इस पर:- 

 

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज

ऑडी ए6

मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास

वोल्वो एस90

केबिन चौड़ाई

1523 मिलीमीटर

1467 मिलीमीटर

1468 मिलीमीटर

1460 मिलीमीटर

हैडरूम

1034 मिलीमीटर

1054 मिलीमीटर

1002 मिलीमीटर

1027 मिलीमीटर

BMW 5 Series cabin 

ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो यहां बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज के केबिन का फ्रंट सबसे ज्यादा चौड़ा है। तीनों प्रतिद्वंदी कारों के मुकाबले इसके केबिन के फ्रंट की चौड़ाई 5 सेंटीमीटर ज्यादा है। वहीं, ए6 और ई-क्लास की चौड़ाई लगभग बराबर है। यहां वोल्वो एस90 के फ्रंट की चौड़ाई सबसे कम है। हैडरूम स्पेस के मामले में ऑडी ए6 प्रतिद्वंदी कारों की तुलना में सबसे आगे है। इस पैमाने पर बीएमडब्ल्यू दूसरे स्थान पर है, जबकि वोल्वो एस90 और ई-क्लास तीसरी और चौथी पोज़िशन पर हैं।  

यह भी पढ़ें : फीचर्स कंपेरिजन : बीएमडब्ल्यू एक्स1 Vs वोल्वो एक्ससी40

रियर रो

लग्ज़री कारों की रियर साइड के डायमेंशंस बहुत महत्व रखते हैं। चूंकि यह बड़ी कारें होती हैं, ऐसे में इसमें अक्सर रियर आर्मरेस्ट के लिए ड्रॉप-डाउन का ऑप्शन दिया जाता है। साथ ही साइड पैसेंजर्स के कम्फर्ट पर भी सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ऐसे में मिडल पैसेंजर को ठीक-ठाक सीटिंग पोज़िशन मिल पाती है।

  

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज

ऑडी ए6

मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास

वोल्वो एस90

केबिन चौड़ाई

1487 मिलीमीटर

1436 मिलीमीटर

1422  मिलीमीटर

  1420 मिलीमीटर

हैडरूम

  977 मिलीमीटर

973  मिलीमीटर

970  मिलीमीटर

961  मिलीमीटर 

BMW 5 Series rear seats

Audi A6 rear seats

रियर साइड की चौड़ाई की बात करें तो यहां फिर एक बार बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज सबसे आगे है। इस पैमाने पर ऑडी ए6 दूसरे स्थान पर है, जबकि मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास और वोल्वो एस90 की चौड़ाई लगभग बराबर है। चारों कारों की तुलना में बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज में सबसे ज्यादा हैडरूम स्पेस मिलता है। इस मामले में ऑडी ए6, मर्सिडीज़ बेंज और वोल्वो एस90 क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। 

कुल मिलाकर, चार पैसेंजर्स को कम्फर्टेबल सीटिंग पोज़िशन के साथ सबसे ज्यादा लेगरूम स्पेस मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास में मिलता है। वहीं, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज एक परफेक्ट फैमिली कार साबित होती है।

यह भी पढ़ें : मंदी से जूझती ऑटो इंडस्ट्री ने सरकार के सामने लगाई गुहार, कहा जीएसटी में की जाए कटौती

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience