इंटीरियर स्पेस कंपेरिजन : बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ Vs ऑडी ए6 Vs मर्सिडीज़ ई-क्लास Vs वोल्वो एस90
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2020 06:28 pm । स्तुति । बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
भारत में लग्जरी कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है। यह कारें केवल सिटी ड्राइविंग के हिसाब से ही अच्छी साबित नहीं होती, बल्कि लंबी रोड ट्रिप में एक फैमिली को कम्फर्टेबल राइड भी देती हैं। जब बात दूर के सफर की हो तो कार का स्पेसशियस होना बहुत जरूरी है। ये ही जानने के लिए यहां हमने लग्ज़री कार बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़, ऑडी ए6, मर्सिडीज़ ई-क्लास और वोल्वो एस90 का स्पेस कम्पेरिज़न किया है, तो चलिए जानते हैं कौनसी कार फैमिली राइड के हिसाब से ज्यादा बेहतर साबित होती है:
एक्सटीरियर
कार के एक्सटीरियर का साइज़ बहुत महत्व रखता है। यह इंटीरियर के स्पेस की जानकारी देने में मदद करता है।
बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज |
ऑडी ए6 |
मर्सिडीज़ ई-क्लास |
वोल्वो एस90 |
|
लंबाई |
4936 मिलीमीटर |
4939 मिलीमीटर |
5063 मिलीमीटर |
4963 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
2126 मिलीमीटर |
2110 मिलीमीटर |
2065 मिलीमीटर |
2019 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1466 मिलीमीटर |
1457 मिलीमीटर |
1494 मिलीमीटर |
1443 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2975 मिलीमीटर |
2924 मिलीमीटर |
3079 मिलीमीटर |
2941 मिलीमीटर |
एक्सटीरियर डाइमेंशन की बात करें तो यहां ई-क्लास सबसे ज्यादा लंबी है। प्रतिद्वंदी कारों के मुकाबले इसका व्हीलबेस भी सबसे ज्यादा है। वहीं, चौड़ाई के मामले में यह गाड़ी ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ से पीछे है। वहीं, वोल्वो एस90 अधिकांश पैमानों पर सबसे पीछे है। मगर, इसकी लंबाई ई-क्लास से थोड़ी ही कम है।
यह भी पढ़ें : लेक्सस एलसी 500एच में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां
इंटीरियर
फ्रंट रो
अब नज़र डालते हैं इनके इंटीरियर पर। वैसे तो यहां दी गई सभी कारें बेहद कम्फर्टेबल हैं। लेकिन, कौनसी कार सबसे ज्यादा एल्बो रूम स्पेस देती है, ये जानने के लिए यहां हमने इनका विस्तृत कम्पेरिज़न किया है। तो आइये नज़र डालें इस पर:-
बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज |
ऑडी ए6 |
मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास |
वोल्वो एस90 |
|
केबिन चौड़ाई |
1523 मिलीमीटर |
1467 मिलीमीटर |
1468 मिलीमीटर |
1460 मिलीमीटर |
हैडरूम |
1034 मिलीमीटर |
1054 मिलीमीटर |
1002 मिलीमीटर |
1027 मिलीमीटर |
ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो यहां बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज के केबिन का फ्रंट सबसे ज्यादा चौड़ा है। तीनों प्रतिद्वंदी कारों के मुकाबले इसके केबिन के फ्रंट की चौड़ाई 5 सेंटीमीटर ज्यादा है। वहीं, ए6 और ई-क्लास की चौड़ाई लगभग बराबर है। यहां वोल्वो एस90 के फ्रंट की चौड़ाई सबसे कम है। हैडरूम स्पेस के मामले में ऑडी ए6 प्रतिद्वंदी कारों की तुलना में सबसे आगे है। इस पैमाने पर बीएमडब्ल्यू दूसरे स्थान पर है, जबकि वोल्वो एस90 और ई-क्लास तीसरी और चौथी पोज़िशन पर हैं।
यह भी पढ़ें : फीचर्स कंपेरिजन : बीएमडब्ल्यू एक्स1 Vs वोल्वो एक्ससी40
रियर रो
लग्ज़री कारों की रियर साइड के डायमेंशंस बहुत महत्व रखते हैं। चूंकि यह बड़ी कारें होती हैं, ऐसे में इसमें अक्सर रियर आर्मरेस्ट के लिए ड्रॉप-डाउन का ऑप्शन दिया जाता है। साथ ही साइड पैसेंजर्स के कम्फर्ट पर भी सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ऐसे में मिडल पैसेंजर को ठीक-ठाक सीटिंग पोज़िशन मिल पाती है।
|
बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज |
ऑडी ए6 |
मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास |
वोल्वो एस90 |
केबिन चौड़ाई |
1487 मिलीमीटर |
1436 मिलीमीटर |
1422 मिलीमीटर |
1420 मिलीमीटर |
हैडरूम |
977 मिलीमीटर |
973 मिलीमीटर |
970 मिलीमीटर |
961 मिलीमीटर |
रियर साइड की चौड़ाई की बात करें तो यहां फिर एक बार बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज सबसे आगे है। इस पैमाने पर ऑडी ए6 दूसरे स्थान पर है, जबकि मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास और वोल्वो एस90 की चौड़ाई लगभग बराबर है। चारों कारों की तुलना में बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज में सबसे ज्यादा हैडरूम स्पेस मिलता है। इस मामले में ऑडी ए6, मर्सिडीज़ बेंज और वोल्वो एस90 क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
कुल मिलाकर, चार पैसेंजर्स को कम्फर्टेबल सीटिंग पोज़िशन के साथ सबसे ज्यादा लेगरूम स्पेस मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास में मिलता है। वहीं, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज एक परफेक्ट फैमिली कार साबित होती है।
यह भी पढ़ें : मंदी से जूझती ऑटो इंडस्ट्री ने सरकार के सामने लगाई गुहार, कहा जीएसटी में की जाए कटौती