फीचर्स कंपेरिजन : बीएमडब्ल्यू एक्स1 Vs वोल्वो एक्ससी40

संशोधित: अप्रैल 14, 2020 11:14 am | सोनू | बीएमडब्ल्यू एक्स1 2020-2023

  • 2911 व्यूज़
  • Write a कमेंट

BMW X1 vs Volvo XC40

भारत के कार बाजार में इन दिनों ग्राहक लग्जरी एक्सयूवी कारों को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी कारों में यहां बीएमडब्ल्यू एक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 जैसी कारें काफी पॉपुलर हैं। इन दोनों कारों में से कौनसी गाड़ी ज्यादा बेहतर है, ये जानने के लिए हमने कई मोर्चों पर इनका कंपेरिजन किया है। तो क्या रहे इसके नतीजे, ये जानेंगे यहांः-

लाइटिंग सिस्टम

BMW X1 projector headlamp

  • बीएमडब्ल्यू एक्स1 में आगे की तरफ फुल एलईडी लाइटिंग के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए हैं। इसके टैललैंप और इंडिकेटर्स में भी फुल एलईडी लाइटें दी गई हैं। 

Volvo XC40 full-LED headlamp

  • वोल्वो एक्ससी40 में थोर के हमर लेआउट वाली डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ फुल एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। पीछे की तरफ वोल्वो का ट्रेडमार्क रही वाटरफॉल टेललैंप, एलईडी ट्रीटमेंट के साथ दी गई है। इसके फ्रंट फॉग लैंप के साथ भी एलईडी एलीमेंट दिए गए हैं।

अलॉय व्हील

BMW X1 alloy wheel

  • बीएमडब्ल्यू एक्स1 के स्पोर्टएक्स और एक्सलाइन वेरिएंट में 17 इंच और एमस्पोर्ट वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

Volvo XC40 alloy wheel

  • वोल्वो एक्ससी40 केवल एक वेरिएंट आर-डिजाइन में उपलब्ध है। इसमें 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

कंफर्ट फीचर्स

BMW X1 cruise control

  • एक्स1 में की-लैस एंट्री का अभाव है, हालांकि इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और पावर फ्रंट ड्राइवर सीट जैसे सभी जरूरी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, वाइपर और ऑटो डिमिंग मिरर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 
  • एक्स1 में एंपल बोल्स्टरिंग के साथ सोफ्ट सीटें दी गई हैं। वहीं पीछे वाली रो में 40ः20ः40 अनुपात में फोल्ड होने वाली सीटें और बेकरेस्ट रिक्लाइन भी दिया गया है। 

Volvo XC40 cruise control

  • वोल्वो एक्ससी40 में बीएमडब्ल्यू वाले सभी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें की-लैस एंट्री, मैमोरी फंक्शन ड्राइवर सीट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। ड्राइवर की सुविधा के लिए इसमें लेन असिस्ट और पार्क असिस्ट की सुविधा भी दी गई है। 
  • इन सबके अलावा एक्ससी40 में पावर टेलगेट और वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। एक्स1 में जहां केवल रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है, वहीं एक्ससी40 में रियर के साथ-साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। हालांकि दोनों ही कारों में 360 डिग्री कैमरा का अभाव है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते इन कारों की लॉन्चिंग टली

फील-गुड फेक्टर

BMW X1 sunroof

  • एक्स1 के केबिन को स्पेशल और प्रीमियम फील देने के लिए इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, अच्छी लैदर अपहोल्स्ट्री, सोफ्ट-टच डैशबोर्ड और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। 

Volvo XC40 sunroof

  • एक्ससी40 में एम्बिएंट लाइटिंग का अभाव है। हालांकि इसमें एल्युमिनियम इनसर्ट के साथ प्रीमियम लुकिंग वाला डैशबोर्ड और लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस में फ्रंट आर्मरेस्ट के सामने निफ्टी वेस्ट बिन भी दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 2020 बीएमडब्ल्यू एक्स1 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 35.90 लाख रुपये से शुरू

एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी

BMW X1 infotainment system

  • बीएमडब्ल्यू एक्स1 के बेस वेरिएंट स्पोर्टएक्स में 6.5 इंच और एक्सलाइन व एमस्पोर्ट में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। बड़ी वाली स्क्रीन के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। 
  • एक्स1 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बीएमडब्ल्यू की पारंपरिक ब्लैक पेनल डिस्प्ले स्टैंडर्ड दी गई है। इसमें टेकोमीटर और स्पीडोमीटर एनालॉग डायल्स के बीच एक छोटी कलर एमआईडी डिस्प्ले भी दी गई है। 

Volvo XC40 infotainment system

  • वोल्वो में वर्टिकल लेआउट वाला 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एयर सबवुफर के साथ 14 स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। 
  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए इसमें 12.3 इंच की फुल एलसीडी टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जिसमें कार की काफी सारी जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़ें: यहां जानें बीएमडब्ल्यू एक्स1 की खूबियां और खामियां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स1 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू एक्स1 2020-2023

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience