2020 बीएमडब्ल्यू एक्स1 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 35.90 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मार्च 06, 2020 10:51 am । सोनू
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने एक्स1 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार तीन वेरिएंट एक्स1 स्पोर्टएक्स, एक्सलाइन और एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। इस फोर व्हीलर गाड़ी की कीमत 35.90 लाख रुपये से शुरू होती है जो 42.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) तक जाती है।
यहां देखिए 2020 बीएमडब्ल्यू एक्स1 फेसलिफ्ट की वेरिएंट वाइज प्राइस:-
पेट्रोल |
डीजल |
|
स्पोर्टएक्स |
35.90 लाख रुपये |
- |
एक्सलाइन |
38.70 लाख रुपये |
39.90 लाख रुपये |
एम स्पोर्ट |
- |
42.90 लाख रुपये |
फेसलिफ्ट एक्स1 में 2.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 192 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन की पावर 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 लॉन्च, कीमत 72.9 लाख रूपए से शुरू
बीएमडब्ल्यू एक्स1 फेसलिफ्ट का डिजाइन करीब-करीब पहले जैसा ही है, हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव भी किए हैं। आगे की तरफ ध्यान दें तो इसमें नई सिंगल-पीस किडनी ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर नए हेडलैंप दिए गए हैं। कार के फ्रंट बंपर और फॉग लैंप में भी बदलाव हुआ है। साइड में नए अलॉय व्हील को छोड़कर बाकी सबकुछ पहले जैसा ही है। पीछे की तरफ बंपर और टेललैंप में बदलाव किया गया है।
कार का इंटीरियर लेआउट पहले जैसा ही है, बदलाव के तौर पर इसमें नई अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके एम स्पोर्ट वेरिएंट में पहले की तरह एम एयरोडायनामिक पैकेज दिया गया है, जिसमें स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर, साइड स्कर्ट, ग्लोसी ब्लैक फिनिश फ्रंट ग्रिल, फ्रंट फेंडर पर एम लोगो और डोर सिल पर एम बैजिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एक्स7, कीमत 98.90 लाख रुपये
2020 एक्स1 फेसलिफ्ट में पैसेंजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रन फ्लैट टायर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो एलईडी हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, रिक्लाइन रियर सीट, पार्किंग कैमरा, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 5.7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन ऑडी क्यू3, मर्सिडीज-बेंज जीएलए और वोल्वो एक्ससी40 से है।
यह भी पढ़ें : नई बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज लॉन्च, कीमत 41.40 लाख रुपये से शुरू