• English
  • Login / Register

नई बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज लॉन्च, कीमत 41.40 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अगस्त 21, 2019 04:09 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022

  • 805 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडल्यू ने नई जनरेशन की 3-सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह तीन वेरिएंट स्पोर्ट लाइन, लग्ज़री लाइन और एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 41.40 लाख रुपये से 47.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

वेरिएंट और कीमत 

320डी स्पोर्ट लाइन

41.40 लाख रुपये

320डी लग्ज़री लाइन

46.9 लाख रुपये

330आई एम स्पोर्ट

47.9 लाख रुपये

नई 3-सीरीज को नए सीएलएआर (क्लस्टर आर्किटेक्चर) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह पहले से 55 किलोग्राम कम वज़नी है। इसकी लंबाई 4709 मिलीमीटर, चौड़ाई 1827 मिलीमीटर और ऊंचाई 1435 मिलीमीटर है। इस लिहाज से यह पहले से 76 एमएम ज्यादा लंबी, 16 एमएम ज्यादा चौड़ी और 6 एमएम ज्यादा ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2851 मिलीमीटर है, जो कि पहले से 41 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है। 

एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो नई 3-सीरीज पहले से ज्यादा अग्रेसिव और दमदार है। इस में आगे की तरफ सिंगल किडनी ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर नए ड्यूल बेरल हेडलैंप्स लगे हैं। इसका फ्रंट पहली ही नजर में सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। एयरडैम को काफी बड़ा रखा गया है, इसके दोनों ओर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। 

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नई 3-सीरीज में एल शेप वाले नए टेललैंप्स दिए गए हैं। इसका पीछे वाला बंपर, स्किड प्लेट और साइड वेंट भी नया है। 

2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज का केबिन भी नया है। इसका केबिन नई जेड4 की याद दिलाता है। इस में नया 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल (ऑप्शनल), 10.25 इंच टचस्क्रीन यूनिट और 12.3 इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में छह एयरबैग, एलईडी हेडलैंप्स, 3-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, पावर फ्रंट सीट, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस और कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। नई 3-सीरीज पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 320डी में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है, इसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। 

330आई में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 258 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। यह इंजन भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।भारत के कार बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज सी क्लास, ऑडी ए4, जगुआर एक्सई और वोल्वो एस60 से है।

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience