• English
  • Login / Register

नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 लॉन्च, कीमत 72.9 लाख रूपए से शुरू

संशोधित: मई 16, 2019 03:14 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू एक्स5 2019-2023

  • 542 Views
  • Write a कमेंट

Fourth-Gen BMW X5 To Launch On May 16

बीएमडब्ल्यू ने चौथी जनरेशन की एक्स5 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 72.9 लाख रूपए से शुरू होती है जो 82.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला ऑडी क्यू7, वोल्वो एक्ससी90 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई से है।

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम)

  • बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव30डी स्पोर्ट: 72.9 लाख रूपए
  • बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव30डी एक्सलाइन: 82.4 लाख रूपए
  • बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव40आई एमस्पोर्ट: 82.4 लाख रूपए

एक्स5 एक्सड्राइव40आई में 3.0 लीटर का इनलाइन-6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 340 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एक्सड्राइव30डी में 3.0 लीटर का इनलाइन-6 डीज़ल इंजन लगा है, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।  

Fourth-Gen BMW X5 To Launch On May 16

नई एक्स5 को बीएमडब्ल्यू के क्लस्टर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर 7-सीरीज, 5-सीरीज, एक्स3, एक्स4 और एक्स7 भी बनी है। नए प्लेटफार्म पर बनी होने की वजह से यह पहले से ज्यादा बड़ी है।

साइज

  2019 बीएमडब्ल्यू एक्स5 पुरानी एक्स5 अंतर
लंबाई 4992 एमएम 4956 एमएम +36 एमएम
चौड़ाई 2004 एमएम 1938 एमएम +66 एमएम
ऊंचाई 1745 एमएम 1726 एमएम +19 एमएम
व्हीलबेस 2975 एमएम 2933 एमएम +42 एमएम

Fourth-Gen BMW X5 To Launch On May 16

2019 बीएमडब्ल्यू एक्स5 को नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है, इसी थीम पर एक्स1, एक्स3 और एक्स4 को भी तैयार किया गया है। इस गाड़ी में आगे की तरफ बड़ी किडनी ग्रिल दी गई है, जो एक्स7 और नई 7-सीरीज की याद दिलाती है। ग्रिल के दोनों ओर ड्यूल-बेरल एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं, प्रीमियम अहसास लाने के लिए इन में ब्लू इनसर्ट दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां स्प्लिट टेलगेट दिया गया है।

नई एक्स5 के केबिन का लेआउट एक्स7, जेड4 और 8-सीरीज से प्रेरित है। इस में बीएमडब्ल्यू की लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल डिस्प्ले स्टैंडर्ड दी गई है। इस में 12.3 इंच की दो स्क्रीन लगी है, इन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है।

Fourth-Gen BMW X5 To Launch On May 16

नई एक्स5 में ऑप्शनल बीएमडब्ल्यू लेजर लाइट, अडेप्टिव एलईडी हैडलाइट, मल्टीफंक्शन सीटें, मसाज फंक्शन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ और बोवर एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। नई एक्स5 में थर्ड रो सीट का विकल्प भी रखा गया है।

यह भी पढें : भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी बीएमडब्ल्यू एक्स7

BMW X5 2019-2023: लाइव फीड्स


May 16, 2019 12:02 PM

It’s Almost Time

We’re here at the venue for the BMW X5 launch that is just about to begin. Which variant and colour do you think is under that cover?

May 16, 2019 11:50 AM

A Powerful Petrol Engine

The xDrive40i draws power from a 3.0-litre petrol engine that makes 340PS of power and 450Nm. It is also mated to an 8-speed automatic transmission.

May 16, 2019 11:40 AM

A Familiar Diesel Engine

The xDrive30d is powered by the same 3.0-litre diesel unit as the BMW 530d M Sport and the X4 xDrive30d M Sport X in India. It makes 265PS and 620Nm with an 8-speed automatic gearbox.

May 16, 2019 11:19 AM

What Will We Get?

In India, the BMW X5 is expected to be available in two variants: xDrive40i and xDrive30d.

May 16, 2019 10:59 AM

What’s Available In The Global Market?

Globally, the X5 is available in five variants: xDrive30d, M50d, xDrive40i and the most powerful xDrive50i.

May 16, 2019 10:50 AM

Is It Bigger?

At 4992mm x 2004mm x 1745mm (LxWxH), it is 36mm longer, 66mm wider and 19mm taller than the model it replaces. The wheelbase too has grown by 42mm and now stands at 2975mm.

May 16, 2019 10:36 AM

Global Debut In June 2018

Debuted in June 2018, the new X5 is based on BMW’s latest CLAR (Cluster Architecture) platform that also underpins other BMW cars like the 7 Series, 5 Series, X3, X4 and the upcoming X7.

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स5 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
s
shiva anbhule
May 18, 2019, 1:01:55 AM

Dream car ????????

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience