भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी बीएमडब्ल्यू एक्स7
प्रकाशित: मई 01, 2019 08:46 pm । सोनू
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू एक्स7 को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया था। भारत में इसे 2019 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू एक्स7 की कीमत एक करोड़ रूपए के आसपास होगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलएस से होगा।
बीएमडब्ल्यू एक्स7 का बेस वेरिएंट एक्सड्राइव 40आई कैमरे में कैद हुआ है, जबकि कंपनी ने इंडियन वेबसाइट पर केवल टॉप वेरिएंट ए50डी को लिस्ट किया था। एक्सड्राइव 40आई में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 340 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देता है। एम50डी में 3.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, इसकी पावर 400 पीएस और टॉर्क 760 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स7 का कौन सा वेरिएंट लॉन्च होगा, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हम इतना जरूर कह सकते हैं कि यह फीचर लोडेड कार होगी। इस में 12.3 इंच की दो डिस्प्ले आएगी, जिन में एक इंस्ट्रूमेंट और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए होगी। इस में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और छह कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलेंगे। कार में 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल का विकल्प भी मिलेगा।
बीएमडब्ल्यू एक्स7 में ऑटो पार्किंग, एयर सस्पेंशन, सनरूफ और एम्बिएंट एयर पैकेज जैसे फीचर भी मिलेंगे। कार में 1500 वॉट 20 स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस 3डी साउंड सिस्टम को ऑप्शनल रखा जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध बीएमडब्ल्यू एक्स7 में एक्टिव कंट्रोल, स्टॉप एंड गो फंक्शन, स्टीयरिंग और लैन कंट्रोल असिस्टेंस, लैन कीपिंग असिस्टेंस और साइड कोलिशन प्रोटेक्शन जैसे फीचर भी दिए गए हैं। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी भारत आने वाली एक्स7 में इन में से कौन से फीचर देती है।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट