• English
  • Login / Register

मारुति कार की खरीददारी पर कीजिए 1.13 लाख रुपये तक की बचत, ऑफर 10 अक्टूबर तक मान्य

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2019 07:55 pm । सोनूमारुति एस-क्रॉस 2017-2020

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी इंडिया इस फेस्टिव सीजन पर अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है, जिसके चलते आप मारुति कार की खरीददारी पर 1.13 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर कंपनी ने खासतौर पर नवरात्रि के लिए पेश किया है। यह डिस्काउंट स्कीम केवल 10 अक्टूबर 2019 तक मान्य है। यहां देखिए मारुति की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है। 

मारुति ऑल्टो

ऑल्टो पर आप 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस में 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। 

मारुति ऑल्टो के10

ऑल्टो के10 पर ग्राहक 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस पर कंपनी 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है। 

मारुति स्विफ्ट

स्विफ्ट हेचबैक पर कंपनी कई तरह के ऑफर की पेशकश कर रही है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। 

स्विफ्ट डीजल पर कंपनी 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इसके साथ ही कंपनी इस कार पर पांच साल का वारंटी पैकेज भी मुहैया करा रही हैं 

मारुति विटारा ब्रेज़ा

विटारा ब्रेज़ा पर 45,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार पर कंपनी पांच साल का वारंटी पैक भी दे रही है। 

मारुति डिजायर

डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 30,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। 

डीजल वेरिएंट पर कंपनी 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस पर भी कंपनी पांच साल का वारंटी पैक मुहैया करा रही है। 

मारुति सेलेरियो

सेलेरियो पर आप कुल 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस पर कंपनी 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। हालांकि यह ऑफर केवल सेलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट पर मान्य है। 

मारुति ईको

मारुति ईको के 5-सीटर और 7-सीटर वर्जन पर अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं। 5-सीटर वर्जन पर कंपनी 15,000 रुपये का नगद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। 

7-सीटर वर्जन पर कंपनी 25,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस पर भी 5,000 रुपये है। 

मारुति बलेनो

बलेनो पेट्रोल पर कंपनी 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। 

डीजल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। डीजल वेरिएंट पर कंपनी पांच साल का वारंटी पैकेज भी दे रही है। 

मारुति इग्निस

इग्निस पर कंपनी 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस कार पर आप कुल 52,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

मारुति एस-क्रॉस

मारुति एस-क्रॉस पर सबसे ज्यादा 1.13 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इस में 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इस कार पर कंपनी पांच साल का वारंटी पैकेज भी फ्री में दे रही है। 

मारुति सियाज

सियाज पर कंपनी 25,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। सियाज के डीजल वेरिएंट पर कंपनी पांच साल का फ्री वारंटी पैकेज भी दे रही है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट के साथ फ्री वारंटी पैकेज नहीं मिलेगा।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

मारुति एस-क्रॉस 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience