Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 54.65 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मई 10, 2024 03:39 pm । सोनूऑडी क्यू3

नए लिमिटेड एडिशन मॉडल में एक्सटीरियर पर ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी फील देते हैं

  • ऑडी ने क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक दोनों के बोल्ड एडिशन उतारे हैं।

  • इनकी कीमत क्रमशः 54.65 लाख रुपये और 55.71 लाख रुपय (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है।

  • इसमें रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और छह एयरबैग शामिल है।

  • यह स्टैंडर्ड मॉडल वाले 2-लीटर टबो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।

ऑडी ने क्यू3 एसयूवी का नया बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन इसके स्टैंडर्ड और स्पोर्टबैक दोनों वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है।

प्राइस

वेरिएंट

प्राइस (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया

क्यू3 बोल्ड एडिशन

54.65 लाख रुपये

क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन

55.71 लाख रुपये

क्यू3 बोल्ड एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड क्यू3 से 1.48 लाख रुपये ज्यादा है, वहीं क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की प्राइस रेगुलर वर्जन से 1.49 लाख रुपये ज्यादा है।

डिजाइन अपडेट

ऑडी ने बोल्ड एडिशन को ‘ब्लैक स्टाइल’ पैकेज के साथ पेश किया है। इसके लिए ग्रिल, ओआरवीएम और रूफ रेल्स को ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है। क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक दोनों के बोल्ड एडिशन में ऑडी लोगो और विंडो के चारों ओर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन में राइडिंग के लिए रेगुलर मॉडल वाले 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। क्यू3 स्पोर्टबैक में एस लाइन एक्सटीरियर पैकेज भी मिलता है।

केबिन में बदलाव नहीं

क्यू3 बोल्ड एडिशन के केबिन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल है।

ऑडी ने इसमें क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक वाले सेफ्टी फीचर दिए हैं, जिनमें 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा और पार्क असिस्ट आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन लॉन्च, कीमत 62.60 लाख रुपये

इंजन

ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन में स्टैंडर्ड क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

प्राइस और कंपेरिजन

बोल्ड एडिशन लॉन्च होने के बाद अब ऑडी क्यू3 की कीमत 43.81 लाख रुपये से 54.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की प्राइस 54.22 लाख रुपय से 55.71 लाख रुप्ये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। क्यू3 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से है। इस प्राइस रेंज में आप वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और हुंडई आयोनिक 5 जैसी इलेक्ट्रिक कार के विकल्प भी चुन सकते हैं।

यह भी देखेंः ऑडी क्यू3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 869 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी क्यू3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत