दिसंबर में लॉन्च हो सकती है नई वोल्वो एक्ससी60
वोल्वो भारत में नई एक्ससी60 एसयूवी को उतारने वाली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे दिसंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। नई एक्ससी60 केवल एक वेरिएंट इंस्क्रीप्शन में मिलेगी। इसकी कीमत 55 लाख रूपए से 57 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5 और मर्सिडीज़ जीएलसी से होगा।
नई एक्ससी60 में एक्ससी90 वाला 2.0 लीटर का डी5 टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 238 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 8-स्पीड गियरट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 7.2 सेकंड का समय लगेगा। इसका माइलेज करीब 17 किमी प्रति लीटर होगा।
चर्चाएं हैं कि कंपनी इस में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। अंतरराष्ट्रीय मॉडल में टी5 (257 पीएस), टी6 (324 पीएस) और टी8 हाइब्रिड (413 पीएस) पेट्रोल इंजन का विकल्प रखा गया है, भारत आने वाली एक्ससी60 में इन में कोई एक पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। आने वाले समय में कंपनी इस में मौजूदा मॉडल वाला डी4 डीज़ल इंजन का विकल्प भी दे सकती है।
नई वोल्वो एक्ससी60 में पावर ऑपरेटेड फ्रंट सीटें, सेंसस कनेक्टेड इंफोटेंमेंट सिस्टम, एयर सस्पेंशन, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर अर्ल्ट कंट्रोल, ब्राउजर एंड विल्किन ऑडियो सिस्टम और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटोमैटिक होल्ड, फुल एलईडी एक्टिव हाई बीम इल्लुमिनेशन, वॉइस ऑन कॉल और की-लैस स्टार्ट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
यूरो एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में वोल्वो एक्ससी60 को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। यहां देखिए क्रैश टेस्ट का वीडियो...
यह भी पढें : वोल्वो एक्ससी40 का प्रोडक्शन शुरू, जानिये कब होगी लॉन्च