वोल्वो एक्ससी40 का प्रोडक्शन शुरू, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 23, 2017 06:18 pm । jagdev । वोल्वो एक्ससी40 2018-2022
- 15 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्ससी40 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, इसे कंपनी के बेल्जियम स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। बेल्जियम में इसकी डिलीवरी 2018 की शुरूआत में शुरू होगी। कंपनी के अनुसार एक्ससी40 को अब तक करीब 13,000 बुकिंग मिल चुकी है।
भारतीय बाजार की बात करें तो यहां एक्ससी40 को 2018 के मध्य में उतारा जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि मई 2018 के आसपास कंपनी इस एसयूवी का प्रोडक्शन चीन स्थित प्लांट में शुरू करेगी। भारत में इसे कौन से प्लांट से इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
एक्ससी40 कंपनी का पहला मॉडल होगा, जिसे वोल्वो के नए कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में मिलेगी। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसका हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारा जाएगा।
बेल्जियम में वोल्वो एक्ससी की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 23.3 लाख रूपए होगी, इसका मुकाबला ऑडी क्यू3, मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।