• English
  • Login / Register

नई मारूति सुज़ुकी डिजायर लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपए

संशोधित: मई 16, 2017 12:56 pm | rachit shad | मारुति डिजायर 2017-2020

  • 21 Views
  • 7 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी ने नई डिजायर को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 5.45 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 9.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, ज़ेस्ट, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़, फॉक्सवेगन एमियो और हुंडई एक्सेंट से होगा।

नई मारूति डिजायर के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट कीमत (पेट्रोल) कीमत (डीज़ल)
एलएक्सआई मैनुअल 5.45 लाख रूपए 6.45 लाख रूपए
वीएक्सआई मैनुअल 6.29 लाख रूपए 7.29 लाख रूपए
जेडएक्सआई मैनुअल 7.05 लाख रूपए 8.05 लाख रूपए
जेडएक्सआई प्लस मैनुअल 7.94 लाख रूपए 8.94 लाख रूपए
वीएक्सआई ऑटोमैटिक 6.76 लाख रूपए 7.76 लाख रूपए
जेडएक्सआई ऑटोमैटिक 7.52 लाख रूपए 8.52 लाख रूपए
जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक 8.41 लाख रूपए 9.41 लाख रूपए

इन कलर में मिलेगी नई डिजायर

  • ऑक्सफोर्ड ब्लू
  • शेरवुड ब्राउन
  • गैलेंट रेड
  • मैग्मा ग्रे
  • सिल्की सिल्वर
  • आर्कटिक व्हाइट

बलेनो हैचबैक की तरह नई डिजायर को भी मजबूत पर कम वज़नी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इस वजह से इसका पेट्रोल वर्जन पहले से 85 किलोग्राम और डीज़ल वर्जन 105 किलोग्राम कम वज़नी है। नई स्विफ्ट हैचबैक भी इसी प्लेटफार्म पर बनी होगी।

नई डिजायर की लम्बाई पहले की तरह 4-मीटर के दायरे में है, हालांकि इसके व्हीलबेस को 20 एमएम और चौड़ाई को 40 एमएम बढ़ाया गया है, इस वजह से केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी। इसके फ्रंट शोल्डर रूम में 20 एमएम और रियर शोल्डर रूम में 30 एमएम का इज़ाफा हुआ है। नई डिजायर की ऊंचाई को 40 एमएम कम किया गया है, जिसके चलते सीटों की पोजिशन को नीचे रखा गया है। ग्राउंड क्लीयरेंस को 07 एमएम घटा कर 163 एमएम रखा गया है। इसका बूट स्पेस 378 लीटर का है, पुराने मॉडल की तुलना में यह 62 लीटर ज्यादा है। पहले की तरह इसके एलएक्सआई/एलडीआई और वीएक्सआई/वीडीआई वेरिएंट में 14 इंच व्हील दिए गए हैं, वहीं जेडएक्सआई/जेडडीआई और जेडएक्सआई प्लस/जेडडीआई प्लस वेरिएंट में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

नई डिजायर में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देगा। नई डिजायर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि बेस वेरिएंट के अलावा सभी वेरिएंट में 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी रखा गया है। कम वज़नी होने की वजह से इसके माइलेज में इजाफा हुआ है, नई डिजायर के पेट्रोल वर्जन में 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन में 28.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

नई डिजायर में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, रिवर्स पार्किंस सेंसर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, स्मार्ट-की, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप्स, रियर एसी वेंट्स और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशों जैसे फीचर दिए गए हैं। नई डिजायर में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, नेविगेशन और वॉइस कमांड सपोर्ट करने वाला सुज़ुकी का स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है।  

सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ब्रेक असिस्ट, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर्स, फोर्स लिमिटर्स और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience