• English
  • Login / Register

2024 में लॉन्च हुई ये सबकॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 25, 2024 12:55 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 501 Views
  • Write a कमेंट

साल 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में हमने इस साल मार्केट में लॉन्च हुई सभी सबकॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की लिस्ट बनाई है। भारत में इस साल पांच नई एसयूवी कार और चार फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुए। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में हमनें केवल नई और फेसलिफ्ट एसयूवी कार को शामिल किया है, जबकि स्पेशल एडिशन और मामूली अपडेट मिली कार को शामिल नहीं किया है। 

यहां देखिए 2024 में भारत में लॉन्च हुई सभी सबकॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की लिस्ट:

2024 किआ सोनेट

लॉन्च डेट: 12 जनवरी 2024

कीमत: 7.99 लाख रुपये से 15.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

इस साल की शुरूआत में किआ सोनेट को फेसलिफ्ट को मिला। इसे नए डिजाइन और अपडेट इंटीरियर के साथ पेश किया गया। इसमें तीन इंजन ऑप्शन: 83 पीएस 1.2-लीटर नैचुली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल दिए गए हैं। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल-1 एडीएएसजैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 हुंडई क्रेटा

लॉन्च डेट: 16 जनवरी 2024

प्राइस: 11 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

इस साल जनवरी में हुंडई ने क्रेटा एसयूवी कार का फेसलिफ्ट मॉडल उतारा। इसके डिजाइन, इंटीरियर और फीचर लिस्ट में सबसे ज्यादा अपडेट हुए। नई क्रेटा में ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन

लॉन्च डेट: 12 मार्च 2024

प्राइस: 16.82 लाख रुपये से 20.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

हुंडई ने इस साल क्रेटा एन लाइन को भी लॉन्च किया और ये भारत में कंपनी का तीसरा एन लाइन मॉडल है। यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसका पावर आउटपुट 160 पीएस और 253 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें रेगुलर क्रेटा वाले सभी फीचर दिए गए हैं, हालांकि एन लाइन मॉडल को अलग दिखाने के लिए इसमें रेसर डिजाइन, ऑल-ब्लैक केबिन, और स्पोर्टी ड्राइवर के लिए कुछ मैकेनिकल अपडेट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 में ये 4 मारुति कार हो सकती हैं लॉन्च

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ फेसलिफ्ट

लॉन्च डेट: 29 अप्रैल 2024

कीमत : 7.79 लाख रुपये से 15.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

महिंद्रा ने फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 को नए नाम (एक्सयूवी 3एक्सओ), नए लुक और अपडेटेड इंटीरियर व नए फीचर के साथ लॉन्च किया। इस गाड़ी में बड़ी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस फीचर दिया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और 6-स्पीड एएमटी जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।

टाटा कर्व ईवी

लॉन्च डेट: 7 अगस्त 2024

प्राइस: 17.50 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा मोटर्स ने 2024 के मध्य में अपनी सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी को पेश किया। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक: 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। छोटे बैटरी पैक के साथ 110 पीएस/215 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 430 किलोमीटर है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 167 पीएस/215 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसकी रेंज 502 किलोमीटर है।

सिट्रोएन बसॉल्ट

लॉन्च डेट: 30 अगस्त 2024

प्राइस: 8 लाख रुपये से 13.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

अगस्त के आखिर में सिट्रोएन ने बसॉल्ट एसयूवी-कूपे कार को भारत में लॉन्च किया। इसका डिजाइन सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसे एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल के साथ पेश किया गया है। इसमें 10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। बसॉल्ट दो पेट्रोल इंजन: 82पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 110 पीएस 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 2024 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी कार, देखिए पूरी लिस्ट

टाटा कर्व

लॉन्च डेट: 3 सितंबर 2024

प्राइस: 10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा मोटर्स ने पहले कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया और आईसीई पावर्ड पेट्रोल व डीजल इंजन वेरिएंट बाद में उतारे। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैस फीचर दिए गए हैं। टाटा कर्व में तीन इंजन ऑप्शन: 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 125 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 118 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।

2024 निसान मैग्नाइट

लॉन्च डेट: 4 अक्टूबर 2024

कीमत : 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

2024 निसान मैग्नाइट के एक्सटीरियर में कई हल्के फुल्के अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसमें नई केबिन थीम और कई अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं। एक्सटीरियर पर इसमें बड़ी ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि इसके इंटीरियर में नई ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम मिलती है। इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: निसान, होंडा और मित्सुबिशी का 2025 तक होगा विलय

स्कोडा कायलाक

लॉन्च डेट: 2 दिसंबर 2024

कीमत : 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

नवंबर की शुरूआत में स्कोडा ने कायलाक एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की। कायलाक की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू हुई जबकि ग्राहकों को गााड़ी की डिलीवरी जनवरी के आखिर तक मिलना शुरू होगी। इस गाड़ी में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

आप इस लिस्ट में और कौनसी कार देखना चाहते हैं? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience