Cardekho.com

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी कार का ईएक्स वेरिएंट सीएनजी किट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 7.50 लाख रुपये

प्रकाशित: अप्रैल 07, 2025 03:37 pm । सोनू
137 Views

ईएक्स वेरिएंट में सीएनजी किट का ऑप्शन जुड़ने से हुंडई एक्सटर सीएनजी 1.13 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है

A CNG Micro-SUV Under 8 Lakhs? Hyundai Exter Base Variant Now Gets A CNG Option

हुंडई ने एक्सटर के बेस मॉडल को ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया है। इससे माइक्रो एसयूवी का सीएनजी मॉडल 1.13 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है। अब इसके पांच वेरिएंट: ईएक्स, एस, एस प्लस, एसएक्स और एसएक्स नाइट में ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है। यहां देखिए हुंडई एक्सटर सीएनजी की प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

कीमत

नया ईएक्स ड्यूल सिलेंडर

7.50 लाख रुपये

एस एग्जीक्यूटिव सिंगल सिलेंडर

8.55 लाख रुपये

एस सीएनजी ड्यूल सिलेंडर

8.64 लाख रुपये

एस प्लस एग्जीक्यूटिव ड्यूल सिलेंडर

8.85 लाख रुपये

एसएक्स सिंगल सिलेंडर

9.25 लाख रुपये

एसएक्स ड्यूल सिलेंडर

9.33 लाख रुपये

एसएक्स नाइट ड्यूल सिलेंडर

9.48 लाख रुपये

एसएक्स टेक्नोलॉजी

9.53 लाख रुपये

हुंडई एक्सटर दो सीएनजी ऑप्शन: सिंगल सिलेंडर और ड्यूल सिलेंडर में आती है। नए ईएक्स वेरिएंट में डबल सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, और अब एक्सटर सीएनजी की कीमत 1.13 लाख रुपये तक कम हो गई है।

यहां देखिए बेस ईएक्स वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है:

फीचर और सेफ्टी

हुंडई एक्सटर बेस मॉडल में हेलोजन हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, बॉडी कलर बंपर, और बिना कवर के 14-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं।

चूंकि एक्सटर ईएक्स में ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी टैंक दिए गए हैं ऐसे में इसमें सिंगल-सिलेंडर सीएनजी ऑप्शन से ज्यादा स्पेस मिलेगा।

यह बेस मॉडल है, ऐसे में ईएक्स का केबिन सिंपल है जिसमें 4.2-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मैनुअल एसी, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, सीएनजी स्विच, फ्रंट पावर विंडो, एलईडी टेललैंप्स और कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए एक्सटर ईएक्स वेरिएंट में 6 एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर से हुई लैस

इंजन

एक्सटर ईएक्स में ड्यूल-सिलेंडर पावरट्रेन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर ड्यूल सिलेंडर सीएनजी

पावर

69 पीएस

टॉर्क

95 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

प्राइस और कंपेरिजन

ईएक्स वेरिएंट अब हुंडई एक्सटर का सबसे किफायती सीएनजी ऑप्शन है। इस माइक्रो एसयूवी कार की कीमत 6 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये के बीच है। एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, मारुति फ्रॉन्क्स, टोयोटा टेजर, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत