जीप की 7-सीटर एसयूवी कार का नाम हो सकता है ‘पेट्रियट’, जानिए कब तक होगी लॉन्च और क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: मार्च 22, 2021 05:34 pm । स्तुति । जीप मेरिडियन
- 708 Views
- Write a कमेंट
- जीप भारत में ही तैयार की जाने वाली थ्री-रो एसयूवी पर काम कर रही है।
- नई रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी का नाम ‘पेट्रियट’ रखा जा सकता है।
- इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन और रैंगलर वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
- इस एसयूवी कार में 4X4 और 4X2 ड्राइवट्रेन दी जा सकती है। इसकी 4X2 ड्राइवट्रेन ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन होगा।
- भारत में इस गाड़ी की प्राइस 30 लाख 40 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
जीप इंडिया इन दिनों अपनी 7-सीटर एसयूवी कार पर काम कर रही है। इस गाड़ी का प्रोडक्शन भारत में 2022 से शुरू होगा। अनुमान है कि इसमें जीप कंपास वाली ही पावरट्रेन दी जा सकती है। हालांकि, इसकी स्टाइलिंग इससे थोड़ी अलग हो सकती है। इस अपकमिंग कार को इंटरनली 'एच6' एसयूवी नाम से जाना जाता है, लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे 'पेट्रियट' नाम दे सकती है।
आपको बता दें कि जीप पैट्रियोट नया नाम नहीं है। 2006 में यूएस के कार मार्केट में पेट्रियट कार को पहली जनरेशन की कंपास के साथ-साथ बेचा जाता था। यह नाम कंपनी ने भारत में 2007 में रजिस्टर किया था। अब अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी कार को भी इसी नाम के साथ पेश किया जा सकता है।
अनुमान है कि इस थ्री-रो एसयूवी कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन और रैंगलर वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह डीजल इंजन कंपास में 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं पेट्रियट में इसे ज्यादा ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। यह इंजन इस कार में 200 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।
इस अपकमिंग कार में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। यदि कंपनी इसमें रैंगलर वाला इंजन देती है तो इसमें इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जा सकता है। इस गाड़ी में 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन ऑप्शंस भी दिए जा सकते हैं। इसके लोअर वेरिएंट्स के साथ 4X2 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन मिल सकता है।
उम्मीद है कि यह गाड़ी जीप कंपास के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और प्रैक्टिकल ऑप्शन के तौर पर साबित हो सकती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पावर्ड टेलगेट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री कैमरा समेत कई सारे एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।
भारत में 7-सीटर जीप पेट्रियट एसयूवी की प्राइस 30 लाख से 40 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और फोर्ड एंडेवर से होगा।
यह भी पढ़ें : जीप रैंगलर Vs महिंद्रा थार Vs लैंड रोवर डिफेंडर Vs फॉर्च्यूनर Vs एंडेवर: प्राइस कंपेरिजन