• English
  • Login / Register

इन 7 एसयूवी कार पर चल रहा है सबसे कम वेटिंग पीरियड, नया साल शुरू होने से पहले ला सकते हैं घर

संशोधित: दिसंबर 13, 2023 01:52 pm | स्तुति | रेनॉल्ट काइगर

  • 441 Views
  • Write a कमेंट

7 SUVs available without any waiting period before 2023 ends

नया साल जल्द शुरू होने वाला है और हम इसका स्वागत करने से कुछ ही सप्ताह दूर हैं, लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं है कि आप अभी नई कार नहीं खरीद सकते। इस साल कई लोग नई एसयूवी कार घर लाने की प्लानिंग बना रहे हैं, ऐसे में अभी इन कारों को कई सारे फायदों के साथ खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है। इस दिसंबर टॉप 8 शहरों में केवल कुछ एसयूवी कारों पर ही एक महीने या उससे भी कम का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी एसयूवी कारें जनवरी 2024 से महंगी हो सकती हैं, ऐसे में इन्हें अभी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहां हमनें उन सात एसयूवी कारों का जिक्र किया है जिसे दिसंबर के आखिर तक घर लाया जा सकता है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे:

रेनो काइगर

कीमत : 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये

2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध : पुणे, चेन्नई, जयपुर, गुरुग्राम, लखनऊ, ठाणे, सूरत, पटना और नोएडा

Renault Kiger

  • रेनो काइगर भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार है।

  • काइगर में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (72 पीएस/96 एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100 पीएस/160 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया गया है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

  • रेनो की इस एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पीएम2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

एमजी एस्टर

कीमत : 10.82 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये

2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, गाजियाबाद, कोयंबटूर और नोएडा

MG Astor

  • एस्टर एमजी की भारत में सबसे सस्ती एसयूवी कार है।

  • एमजी एस्टर कार में दो इंजन ऑप्शंस : 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस/220 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल (110 पीएस/144 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

  • इसकी फीचर लिस्ट में 10-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, छह एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल हैं।

स्कोडा कुशाक

कीमत : 10.89 लाख रुपये से 20 लाख रुपये

2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध : नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता, ठाणे, सूरत, गाजियाबाद, पटना और फरीदाबाद

Skoda Kushaq

  • दिसंबर में स्कोडा कुशाक एसयूवी इन 10 शहरों में तुरंत घर लाई जा सकती है।

  • इसमें दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया गया है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

  • कुशाक एसयूवी कार में 10-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट फ्रंट, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी के इंडियन और ऑस्ट्रेलियन वर्जन में हैं ये 5 बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नजर

फोक्सवैगन टाइगन

कीमत : 11.62 लाख रुपये से 19.46 लाख रुपये

2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध : पुणे, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, ठाणे, सूरत, चंडीगढ़, पटना, इंदौर और नोएडा

Volkswagen Taigun

  • टाइगन फोक्सवैगन की एंट्री-लेवल एसयूवी कार है।

  • फोक्सवैगन टाइगन में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर इंजन (115 पीएस/178 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि 1.5-लीटर इंजन (150 पीएस/250 एनएम) के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन मिलता है।

  • इस गाड़ी में 10-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टीपीएमएस और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

एमजी जेडएस ईवी

कीमत : 22.88 लाख रुपये से 26 लाख रुपये

2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, गाजियाबाद, कोयंबटूर और नोएडा

MG ZS EV

  • एमजी जेडएस ईवी इस लिस्ट की इकलौती इलेक्ट्रिक कार है।

  • इसमें 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर (177 पीएस/280 एनएम) दी गई है। कंपनी का दावा है कि एमजी ईवी कार की रेंज 461 किलोमीटर है।

  • एमजी जेडएस ईवी में पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोक्सवैगन टिग्वान

कीमत: 35.17 लाख रुपये

2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: पुणे, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, ठाणे, सूरत, चंडीगढ़, पटना, इंदौर और नोएडा

Volkswagen Tiguan

  • फोक्सवैगन टिग्वान कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी कार है जिसे पुणे, कोलकाता, ठाणे, सूरत और नोएडा जैसे शहरों में तुरंत घर लाया जा सकता है।

  • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।

  • टिग्वान एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, ईएससी, टीपीएमएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्कोडा कोडिएक

कीमत : 38.50 लाख रुपये से 39.99 लाख रुपये

2 सप्ताह या उससे कम समय में उपलब्ध: नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता, ठाणे, सूरत, गाजियाबाद, पटना और फरीदाबाद

Skoda Kodiaq

  • स्कोडा कोडिएक इस लिस्ट की सबसे प्रीमियम और इकलौती 7-सीटर एसयूवी कार है। नई दिल्ली, बेंगलुरु और पटना जैसे शहरों में इस कार पर 2 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

  • इसमें फोक्सवैगन टिग्वान वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) का ऑप्शन भी मिलता है।

  • कोडिएक एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और 9 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नोट : यह डिलीवरी टाइम कार के चुने गए वेरिएंट और कलर ऑप्शन अनुसार अलग-अलग हो सकता है, वेटिंग पीरियड की सही जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience