Login or Register for best CarDekho experience
Login

20 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में मिल रहा है हेड्स-अप डिस्प्ले फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2023 06:49 pm । सोनूमारुति बलेनो

पिछले कुछ सालों से लग्जरी और प्रीमियम फीचर मास-मार्केट कारों में दिए जाने लगे हैं। इनमें एक हेड्स-अप डिस्प्ले फीचर भी है जिसे 2019 में सबसे पहले किआ सेल्टोस में दिया गया था। अब मारुति और टोयोटा की 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार में भी यह फीचर मिल रहा है। सबसे पहले बात करते हैं इस फीचर के बारे मेंः

हेड्स-अप डिस्प्ले क्या है?

अलग-अलग सेगमेंट और प्राइस के आधार पर कार में कई तरह की हेड्स-अप डिस्प्ले मिल रही है। इस फीचर के साथ आने वाली अधिकांश मास मार्केट कार में डैशबोर्ड पर ड्राइवर साइड में एक ट्रांसपरेंट पेनल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाली कुछ अहम जानकारी डिस्प्ले होती है जिससे ड्राइवर को सड़क से नजर नहीं हटानी पड़ती है।

यहां हम बात करेंगे 20 लाख रुपये से कम प्राइस में हेड्स-अप डिस्प्ले के साथ आने वाली कारों की, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

मारुति बलेनो

  • 2022 की शुरुआत में मारुति बलेनो 10 लाख रुपये के बजट में हेड्स-अप डिस्प्ले के साथ आने वाली पहली कार थी।

  • इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले केवल टॉप मॉडल अल्फा में दी गई है। इस डिस्प्ले में गाड़ी की स्पीड, गियर पोजिशन इंडिकेटर (केवल एएमटी) और टेकोमीटर रीडआउट (आरपीएम) जैसी जानकारियां डिस्प्ले होती है।

  • मारुति बलेनो अल्फा की कीमत 9.33 लाख रुपये से शुरू होती है।

टोयोटा ग्लैंजा

  • बलेनो की बिक्री शुरू होने के कुछ समय बाद ही टोयोटा ग्लैंजा को नया अपडेट मिला। यह बलेनो का ही रीबैज वर्जन है।

  • इस अपडेट में टोयोटा हैचबैक में हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल हो गया और यह फीचर इसके केवल टॉप मॉडल वी में मिलता है।

  • टोयोटा ग्लैंजा वी की प्राइस 9.73 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: गूगल मैप्स को मिला नया अपडेटः इमर्स व्यू और गूगल लेंस समेत कई नए फीचर हुए शामिल, ट्रिप के दौरान आएंगे काफी काम

मारुति फ्रॉन्क्स

  • मारुति ने 2023 की शुरुआत में बलेनो पर बेस्ड सब-4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी पेश की जिसे मारुति फ्रॉन्क्स नाम से उतारा गया है।

  • इसमें बलेनो कार वाले करीब सभी फीचर दिए गए हैं जिनमें हेड्स-अप डिस्प्ले भी शामिल है। यह फीचर इसमें केवल टॉप मॉडल अल्फा में ही मिलता है।

  • मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा की कीमत 11.47 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति ब्रेजा

  • 2022 के मध्य में मारुति ब्रेजा का सेकंड जनरेशन अवतार लॉन्च किया गया था जिससे यह पहले से ज्यादा फीचर लोडेड कार बन गई।

  • इस मॉडल में कंपनी ने हेड्स-अप डिस्प्ले भी शामिल किया। यह फीचर इसके टॉप मॉडल जेडएक्स प्लस में दिया गया है। इसमें भी बलेनो की तरह गियर पोजिशन इंडिकेटर, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसी जानकारियां डिस्प्ले होती है।

  • मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस की कीमत 12.48 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति ग्रैंड विटारा

  • मारुति ने 2022 के मध्य में ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया।

  • यह मारुति की वर्तमान में सबसे फीचर लोडेड कार में से एक है और इसमें भी यह कंफर्ट फीचर दिया गया है। ग्रैंड विटारा के केवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स (जेटा प्लस और अल्फा प्लस) में हेड्स-अप डिस्प्ले फीचर दिया गया है।

  • इस मारुति कार के हेड्स-अप डिस्प्ले में गाड़ी की बैटरी और नेविगेशन की जानकारी भी दिखाई देती है।

  • मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड की कीमत 18.29 लाख रुपये से शुरू होती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में मारुति ग्रैंड विटारा वाले ही पावरट्रेन और फीचर मिलते हैं जिनमें हेड्स-अप डिस्प्ले भी शामिल है।

  • यह फीचर इसमें केवल हाइब्रिड वर्जन के जी और वी वेरिएंट में दिया गया है।

  • हेड्स-अप डिस्प्ले के साथ आने वाले टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

किआ सेल्टोस

  • नई किआ सेल्टोस में यह फीचर केवल एक्स-लाइन वेरिएंट में दिया गया है जिसमें स्पीड और नेविगेशन जैसी जानकारियां दिखाई देती है। इसकी हेड्स-अप डिस्प्ले का डिजाइन ऊपर बताए बाकी मॉडल से अलग और ज्यादा प्रीमियम है।

  • सेल्टोस एक्स-लाइन की कीमत 19.60 लाख रुपये से शुरू होती है।

  • तो ये हैं 20 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध हेड्स-अप डिस्प्ले फीचर वाली सभी कार। आप इनमें से कौनसी कार लेना चाहते हैं और क्यों? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टोयोटा ग्लैंजा

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति फ्रॉन्क्स

पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति बलेनो

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ब्रेजा

पेट्रोल19.89 किमी/लीटर
सीएनजी25.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत