Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, फ्रंट प्रोफाइल की दिखी झलक

प्रकाशित: अगस्त 24, 2022 03:22 pm । स्तुतिमहिंद्रा थार 5-डोर

  • नए वीडियो में लॉन्ग-व्हीलबेस मॉडल में लगे एडिशनल रियर डोर और अलॉय व्हील्स नज़र आए हैं।
  • यह गाड़ी स्कॉर्पियो एन वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसमें सात सीटों का ऑप्शन दिया जा सकता है।
  • इसमें स्कॉर्पियो एन वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
  • महिंद्रा 5-डोर थार में फोर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड शायद ही देगी।
  • भारत में इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा थार 5-डोर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें इस लॉन्ग-व्हीलबेस एसयूवी को एक बार फिर टेस्ट करते देखा गया है। इस बार गाड़ी के फ्रंट लुक की झलक देखने को मिली है।

नए वीडियो पर गौर करें तो लॉन्ग-व्हीलबेस थार का फ्रंट लुक 3-डोर मॉडल से एकदम मिलता जुलता लगता है। यह गाड़ी काफी हद तक कवर से ढकी हुई थी, लेकिन कैमरे में कैद हुए मॉडल में मौजूदा थार की तरह ही सर्कुलर हैलोजन हेडलाइट्स, स्लेटेड फ्रंट ग्रिल और आकर्षक फ्रंट बंपर जरूर देखने को मिल सके।

इस वीडियो में नई थार की साइड प्रोफाइल भी नज़र आई है जिस पर एडिशनल डोर के अलावा 5-स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हुए दिखाई दिए हैं जिनका लुक मौजूदा मॉडल में लगी यूनिट्स से मिलता-जुलता नज़र आ रहा है। हालांकि, इसकी रियर प्रोफाइल को वीडियो में कवर नहीं किया गया है। लेकिन, इससे पहले जारी हुई तस्वीरों से संकेत मिले थे कि इसमें 3-डोर थार की तरह ही एलईडी टेललाइट और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील दिए जा सकते हैं।

इस अपकमिंग कार के इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने नहीं आई हैं। अनुमान है कि 5-डोर थार के केबिन में शॉर्ट-व्हीलबेस वर्जन वाली कई समानताएं देखने को मिल सकती हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन, रूफ-माउंटेड स्पीकर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हो सकती हैं।

5-डोर थार की लंबाई ज्यादा होगी जिसके चलते इसमें रियर पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिल सकेगी। चूंकि इसे स्कॉर्पियो एन वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, ऐसे में इस गाड़ी को 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में भी बेचा जा सकता है।

अनुमान है कि महिंद्रा अपकमिंग थार में रेगुलर थार और स्कॉर्पियो एन वाले इंजन ऑप्शंस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन दे सकती है, लेकिन इसे इसमें अलग पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिल सकती है। 2023 महिंद्रा थार में फोर-व्हील-ड्राइव (4-डब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड शायद ही मिलेगी।

भारत में इस एसयूवी कार के लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन को 2023 तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी के अपकमिंग 5-डोर वर्जन से होगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1163 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार 5-डोर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत