जानिए फोर्स गुरखा 5-डोर से जुड़ी पांच खास बातें
पांच दरवाजों वाली फोर्स गुरखा की बिक्री 2024 के आखिर तक शुरू हो सकती है
फोर्स गुरखा 5-डोर भारत में 2024 के आखिर तक पेश होगी। हाल ही में कंपनी ने जल्द इससे पर्दा उठाने की बात कही है। गुरखा 5-डोर में केवल 3-रो सीटिंग लेआउट ही नहीं मिलेगा, बल्कि इसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स और मौजूदा 3-डोर मॉडल से ज्यादा पावरफुल इंजन भी दिया जा सकता है। यहां हमनें फोर्स गुरखा 5-डोर मॉडल से जुड़ी उन पांच चीजों का जिक्र किया है जिसकी हमें इससे उम्मीदें हैंः
नए डिजाइन एलिमेंट्स
टेस्टिंग के दौरान सामने आई फोर्स गुरखा 5-डोर की फोटो के अनुसार इसके डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ स्कवायर ऑफ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें रूफ कैरियर, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील, और ए पिलर माउंटेड फंक्शनल स्नोर्कल जैसे फीचर पहले की तरह मिलना जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा
3-रो सीटिंग
बड़ी गुरखा में 3-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा। इसमें सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्टन सीट दी जा सकती है।
फीचर और सेफ्टी
लंबे व्हीलबेस वाली फोर्स गुरखा में 3-डोर गुरखा वाले ही फीचर मिलना जारी रह सकते हैं, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मैनुअल एसी जैसे फीचर शामिल हैं। इसमें सेकंड और थर्ड रो पैसेंजर के लिए कई एसी वेंट्स, और सभी पावर विंडो जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। अतिरिक्त दरवाजें और एक्सट्रा सीट के कारण 5-डोर गुरखा ज्यादा प्रेक्टिकल हो जाएगी और इसमें कंफर्ट लेवल भी बेहतर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: नई रेनो और निसान एसयूवी का टीजर हुआ जारी, 2025 में हो सकती है लॉन्च
इंजन और ट्रांसमिशन में बदलाव नहीं
फोर्स इसमें मौजूदा गुरखा वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस / 250 एनएम) दे सकती है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। हालांकि 5-डोर गुरखा मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल हो सकती है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
फोर्स गुरखा 5-डोर की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार 5 डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी के बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस