Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 किआ कार्निवल को ड्राइव करने के बाद पता चली ये पांच खास बातें, कार लेने से पहले आप भी जरूर देखें

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024 10:53 am । स्तुतिकिया कार्निवल

2024 किआ कार्निवल एक प्रीमियम एमपीवी कार है जिसमें थ्री-रो सीटिंग दी गई है और तीनों ही रो में काफी प्रीमियम केबिन एक्सपीरिएंस मिलता है

2024 किआ कार्निवल भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी सिंगल फुल लोडेड लिमोजिन प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 63.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। हाल ही में हमनें इस प्रीमियम एमपीवी कार को चलाकर देखा और कैसा रहा हमारा एक्सपीरिएंस? ये आप जानेंगे आगे:

अच्छा स्पेस

किआ कार्निवल कार में तीनों रो में अच्छा स्पेस दिया गया है। इस गाड़ी की तीसरी रो भी काफी स्पेशियस है, जिसके चलते इसमें ऊंचे कद वाले पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। हालांकि, कार की सीटें थोड़ी नीचे जरूर हैं, लेकिन इसमें तीन एवरेज साइज़ के वयस्क पैसेंजर कम्फर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। वहीं, दूसरी रो की सीटें काफी चौड़ी और सपोर्टिव हैं और इसे अपने अनुसार एडजस्ट भी किया जा सकता है, लंबे सफर के दौरान इसमें हवाई जहाज की तरह 'बिज़नेस क्लास' एक्सपीरिएंस मिलता है। जबकि, फ्रंट रो का डिज़ाइन लेआउट काफी अच्छा है और आगे की तरफ इसमें सॉफ्ट टच मटीरियल का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे ड्राइवर और पैसेंजर को प्रीमियम एक्सपीरिएंस मिलता है। फ्रंट में कॉकपिट जैसा अहसास मिलता है जिससे गाड़ी काफी स्पेशियस नज़र आती है।

अच्छा बूट स्पेस

आप सोच रहे होंगे कि इस गाड़ी में तीनों रो उठी होने पर काफी अच्छा स्पेस मिलता है तो ऐसे में इसमें बूट स्पेस थोड़ा कम ही मिलता होगा, मगर ऐसा नहीं है। किआ कार्निवल में तीनों रो में अच्छा स्पेस मिलने के साथ स्पेशियस बूट स्पेस भी मिलता है जो लंबे सफर के लिए काफी अच्छा है। इसके बूट की गहराई काफी ज्यादा है, क्योंकि इसमें कोई स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है। इसमें स्पेयर व्हील को सेकंड रो पर नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर सुरेश रैना ने खरीदी नई किआ कार्निवल: प्रीमियम फीचर और पावरफुल इंजन से लैस है ये लग्जरी एमपीवी कार, कीमत 63.90 लाख रुपये

शानदार रोड प्रजेंस

किआ कार्निवल लुक्स के मामले में काफी प्रीमियम व बड़ी नजर आती है। इसकी लंबाई 5,155 मिलीमीटर, चौड़ाई 1995 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,775 मिलीमीटर है, जबकि इसके व्हीलबेस का साइज 3,090 मिलीमीटर है। साइज के मामले में यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी फुल साइज एसयूवी कारों को भी पीछे छोड़ देती है।

प्रीमियम फीचर से लैस

किआ कार्निवल कार में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, इसकी फ्रंट व सेकंड रो की सीटें हीटेड, वेंटिलेटेड और पावर्ड एडजस्टेबल हैं, जबकि ड्राइवर साइड पर इसमें पर्सनलाइज़्ड सेटिंग के लिए दो मेमोरी फंक्शन भी मिलते हैं। इसमें ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले और 11-इंच हेडअप डिस्प्ले भी दी गई है जो कार से जुड़ी कई सारी जानकारियां देती है। इसके अलावा इसमें दो सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा डिस्प्ले भी दिया गया है जो केबिन को काफी प्रीमियम लुक देता नज़र है।

यह भी पढ़ें: 2024 किआ कार्निवल: वीडियो में देखें कहां दिया गया है इस एमपीवी कार में स्पेयर व्हील और ये कैसे निकलता है बाहर

स्मूद राइड

इसकी राइड क्वालिटी के बारे में जानने से पहले नज़र डालते हैं इस एमपीवी कार के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

इंजन ऑप्शन

2.2-लीटर डीजल

पावर

193 पीएस

टॉर्क

441 एनएम

ट्रांसमिशन

8-स्पीड ऑटोमेटिक

किआ कार्निवल कार के इंजन स्पेसिफिकेशन को देख कर साफ़ कहा जा सकता है कि यह गाड़ी ऑन-रोड भी काफी पावरफुल है। राइडिंग के दौरान इसका इंजन काफी स्मूद लगता है, लेकिन इसमें इंजन की आवाज़ थोड़ी बहुत फील जरूर होती है, जबकि इसमें वाइब्रेशन बिलकुल ना के बराबर महसूस होते हैं। हाइवे पर इस गाड़ी के साथ 120-130 किमी/घंटे की स्पीड पर आसानी से क्रूज़ किया जा सकता है। इसकी राइड क्वालिटी काफी शानदार है, यह गाड़ी तेज स्पीड पर भी काफी स्टेबल लगती है। खराब सड़कों पर भी इसकी राइड काफी स्मूद है, लेकिन टूटी-फूटी सड़कों पर इसमें पैसेंजर्स को साइड मूवमेंट जरूर महसूस होते हैं।

2024 किआ कार्निवल : प्राइस व कंपेरिजन

2024 किआ कार्निवल एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति इन्विक्टो के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है, जबकि टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम के मुकाबले यह ज्यादा सस्ती कार है।

यह भी देखें: किआ कार्निवल ऑन रोड प्राइस

Share via

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत