• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट क्रैश टेस्ट में हुई फेल, केवल 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

प्रकाशित: दिसंबर 14, 2024 09:45 am । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

यह क्रैश टेस्ट ऑस्ट्रेलियन मॉडल का हुआ है और इसके परिणाम भारतीय मॉडल पर लागू नहीं होते हैं

मारुति स्विफ्ट को 2024 में न्यू जनरेशन अपडेट मिला है और ये हैचबैक कार ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, और भारत समेत कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्विफ्ट का यूरो एनकैप और जापान एनकैप क्रैश पहले ही हो चुका है, जिसमें इसे क्रमश: 3 स्टार और 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। अब ऑस्ट्रेलियन एनकैप ने इस हैचबैक कार का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इसे केवल 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

नोट: यह क्रैश टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली स्विफ्ट पर किया गया है जो भारतीय मॉडल पर लागू नहीं होते हैं।

यहां देखिए ऑस्ट्रेलियन एनकैप क्रैश टेस्ट में कैसी रही इसकी परफॉर्मेंस:

क्रैश टेस्ट के परिणाम

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी प्रोटेक्शन

47% (18.88/40)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी प्रोटेक्शन

59% (29.24/49)

रोड़ पर चल रहें लोगों की सुरक्षा

76% (48.40/63)

सेफ्टी असिस्ट

54% (9.78/18)

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन 47% (18.88/40)

शुरूआत करते हैं फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट से.. इस टेस्ट में ड्राइवर की छाती को ‘खराब’ जबकि पैरों के नीचले हिस्से को ‘मार्जिनल’ प्रोटेक्शन मिला। इसी तरह फ्रंट पैसेंजर की छाती और पैरों को ‘पर्याप्त’ सुरक्षा मिली। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर दोनों के सिर को ‘अच्छा’ प्रोटेक्शन मिला।

फुल विड्थ बैरियर फ्रंट क्रैश टेस्ट में ड्राइवर की छाती का प्रोटेक्शन ‘पर्याप्त’ रहा। वहीं पीछे वाले पैसेंजर के सिर और गर्दन का प्रोटेक्शन भी ‘पर्याप्त’ था, लेकिन छाती को ‘खराब’ प्रोटेक्शन मिला। साइड पोल टेस्ट में सभी अहम बॉडी पार्ट्स को ‘अच्छा’ प्रोटेक्शन मिला।

यह भी पढ़ें: मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर: दिसंबर में मारुति इग्निस, बलेनो, इन्विक्टो, ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स, एक्सएल6, जिम्नी और सियाज पर पाएं 2.65 लाख रुपये तक की छूट

चाइल्ड सेफ्टी 59% (29.24/49)

आगे से हुए क्रैश टेस्ट में 10 साल के बच्चे की डमी के सिर को ‘पर्याप्त’, गर्दन को ‘खराब’ और छाती को ‘मार्जिनल’ प्रोटेक्शन मिला। इसी तरह 6 साल के बच्चे की डमी के सिर और गर्दन को ‘खराब’ प्रोटेक्शन मिला, जबकि छाती का स्कोर ‘अच्छा’ था। साइड इंपेक्ट टेस्ट में 6 साल के बच्चे की डमी के सभी बॉडी पार्ट्स को ‘अच्छा’ प्रोटेक्शन मिला। वहीं 10 साल के बच्चे की डमी का सिर का प्रोटेक्शन ‘खराब’, गर्दन का प्रोटेक्शन ‘अच्छा’, और छाती का प्रोटेक्शन ‘खराब’ रहा।

सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा 76% (48.40/63)

इस मामले में स्विफ्ट को सबसे ज्यादा स्कोर मिला। इस टेस्ट में सुजुकी स्विफ्ट के बोनट ने पैदल यात्रियों के सिर को ‘अच्छा’ और ‘पर्याप्त’ सुरक्षा दी। हालांकि विंडस्क्रीन और विंडस्क्रीन पिलर ने ‘औसत’ और ‘खराब’ प्रोटेक्शन दिया। इसी तरह पेल्विस को ‘अच्छा’, जबकि फीमर का प्रोटेक्शन मिक्स रहा, जिसमें कुछ एरिया की रेटिंग ‘अच्छी’ और अन्य की ‘मार्जिनल’ थी।

टेस्ट किए मॉडल में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) फीचर भी दिया गया था, जिसने आगे फेस वाले रोड़ पैसेंजर को ‘अच्छा’ प्रोटेक्शन दिया।

सेफ्टी असिस्ट 54% (9.78/18)

ऑस्ट्रेलियन स्विफ्ट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लेन सपोर्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। जब कार-टू-कार सेनेरियो में एईबी को टेस्ट किया गया तो इस सस्टम की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही।

अन्य सेफ्टी फीचर

ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली स्विफ्ट कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। भारत में उपलब्ध स्विफ्ट के मुकाबले ऑस्ट्रेलियन मॉडल में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

भारत में मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 14.58 लाख रुपये से 16.28 लाख रुपये के बीच है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियागो से है।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience