Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 मारुति स्विफ्ट में मिल सकते हैं ये पांच नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: मार्च 20, 2024 07:01 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट

नई स्विफ्ट में पहले से ज्यादा कंफर्ट और सेफ्टी फीचर मिलेंगे

चौथी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट से 2023 के आखिर में जापान में पर्दा उठा था, और आने वाले कुछ महीनों में इसे भारत में पेश किया जा सकता है। नई स्विफ्ट का डिजाइन पहले से काफी बेहतर हुआ है और इसकी फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है। यहां हमने उन टॉप 5 नए फीचर का जिक्र किया है जो भारत आने वाली 2024 मारुति स्विफ्ट में मिल सकते हैंः

बड़ी टचस्क्रीन

नई स्विफ्ट में बलेनो और फ्रॉन्क्स की तरह बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी जाएगी। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगी, जबकि मौजूदा स्विफ्ट में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है जो वायर्ड सेटअप के साथ मिलती है।

छह एयरबैग

मारुति इसे अपने नए प्रोडक्ट्स की तरह छह एयरबैग के साथ पेश कर सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर सकती है और इससे यह जल्द लागू होने जा रहे छह एयरबैग नियमों के अनुरूप भी होगी। वर्तमान में मारुति ने स्विफ्ट गाड़ी में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए हैं।

360 डिग्री कैमरा

स्विफ्ट न्यू मॉडल में नई बलेनो वाला 360 डिग्री कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। इससे हैचबैक कार को टाइट पार्किंग स्पेस में पार्क करना आसान हो जाएगा और यह भारी ट्रैफिक में टर्न लेते वक्त भी काफी काम आएगा। हालांकि यह फीचर चौथी जनरेशन स्विफ्ट के टॉप लाइन वेरिएंट्स तक ही सीमित रह सकता है।

यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग की खिलाड़ी एलिस पेरी ने तोड़ा टाटा पंच ईवी का शीशा, कंपनी ने फ्रेम में फिट करवा गिफ्ट में दिया

ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन

स्विफ्ट गाड़ी में सेफ्टी को बेहतर करने के लिए ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन दिया जा सकता है, यह फीचर हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल में भी देखा गया था। यह फीचर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत मिलता है, लेकिन भारत आने वाली नई स्विफ्ट में फुल एडीएएस फंक्शनैलिटी मिलने की संभावनाएं नहीं है क्योंकि इससे कार की कीमत बढ़ सकती है। यह सेफ्टी टेक्नोलॉजी भारत में भारी ट्रैफिक में काफी काम की साबित होगी।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान

हेड्स-अप डिस्प्ले

2024 स्विफ्ट कार में नई बलेनो वाली हेड्स-अप डिस्प्ले दी जा सकती है। बलेनो में इस यूनिट में स्पीड, क्लॉक, ड्राइव मोड (एएमटी वेरिएंट में), आरपीएम मीटर, माइलेज, डोर अजार वार्निंग, और क्लाइमेट कंट्रोल की जानकारी मिलती है। नई स्विफ्ट में यह फीचर टॉप लाइन वेरिंएट्स में दिया जा सकता है।

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

चौथी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में 2024 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा। इसके अलावा यह सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी रेनो ट्राइबर को भी टक्कर देगी।

तो ये हैं वो कुछ फीचर जो हम नई मारुति स्विफ्ट के भारतीय वर्जन में मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। नई हैचबैक में आप और क्या खूबियां देखना चाहते हैं? हमें कमेंट में बताएं।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

R
reyaz ahmad wani
Mar 23, 2024, 8:58:11 PM

Only and only sunroof in next gen. Swift

और देखें on मारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल24.8 किमी/लीटर
सीएनजी32.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत