2024 मारुति डिजायर का करें इंतजार या खरीदें दूसरी सेडान कार? जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
प्रकाशित: नवंबर 09, 2024 10:04 am । सोनू
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
हाल ही में न्यू जनरेशन मारुति डिजायर से पर्दा उठा है, इसे नए डिजाइन और फीचर के साथ पेश किया गया है। ऐसे में क्या इसका इंतजार करना सही रहेगा? जानेंगे आगे
2024 मारुति डिजायर के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठ चुका है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन नया है जबकि केबिन स्विफ्ट कार से इंस्पायर्ड है। इसमें नए फीचर और 2024 स्विफ्ट वाला नया जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। न्यू डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च होगी, जबकि इसकी बुकिंग 11,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ पहले ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में कुछ लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या हमें 2024 मारुति डिजायर के लिए इंतजार करना चाहिए, या फिर मुकाबले में मौजूद हुंडई ऑरा, होंडा अमेज, और टाटा टिगोर में से कोई दूसरी कार खरीदनी चाहिए? जानेंगे आगे:
मॉडल |
प्राइस |
2024 मारुति डिजायर |
Rs 6.70 लाख रुपये से शुरू (संभावित) |
हुंडई ऑरा |
Rs 6.49 लाख रुपये से 9.05 लाख रुपये |
होंडा अमेज |
Rs 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये |
टाटा टिगोर |
Rs 6 लाख रुपये से 9.40 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
हुंडई ऑरा: प्रीमियम एक्सपीरियंस और फीचर के लिए के लिए खरीदें
अगर आप सब-4 मीटर सेडान कैटेगरी में प्रीमियम केबिन और स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस वाली कार लेने की सोच रहे हैं तो हुंडई ऑरा के बारे में विचार किया जा सकता है। इसमें ये सभी खूबियां हैं। इसकी फीचर लिस्ट काफी बड़ी है और करीब-करीब सभी सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। ऑरा में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट (69 पीएस/95 एनएम) का विकल्प भी मिलता है। ऑरा में ड्यूल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी के चलते बूट में अच्छा खासा स्पेस मिलता है। इसमें स्पेयर व्हील को बूट फ्लोर के नीचे पोजिशन किया गया है।
होंडा अमेज: अच्छे लुक, बेहतरीन केबिन और कंफर्ट के लिए खरीदें
होंडा अमेज खूबसूरत डिजाइन, बेहतरीन केबिन और कंफर्टेबल राइड के लिए जानी जाती है। अमेज कार में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और पेडल शिफ्टर (सीवीटी में) जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और 6 एयरबैग जैसे कुछ जरूरी फीचर का अभाव है। होंडा अमेज में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (90 पीएस) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने होंडा न्यू जनरेशन अमेज को लॉन्च करने वाली है जिसके डिजाइन स्केच जारी हो चुके हैं।
टाटा टिगोर: कम प्राइस और सीएनजी ऑटोमैटिक ऑप्शन के लिए खरीदें
टाटा टिगोर को काफी अट्रेक्टिव प्राइस पर पेश किया गया है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 9.40 लाख रुपये के बीच है। यह भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार थी जिसे क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। टिगोर पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 86 पीएस और 113 एनएम है, इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। सीएनजी वर्जन का पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 96 एनएम है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है। टिगोर में ड्यूल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है।
2024 मारुति डिजायर: मॉडर्न लुक, नए फीचर और ज्यादा माइलेज के लिए इंतजार करें
मारुति ने 2024 डिजायर से पर्दा उठा दिया है। यह सेडान कार नए डिजाइन, नए फीचर और ज्यादा माइलेज के साथ आएगी। इसका एक्सटीरियर डिजाइन स्विफ्ट से अलग होगा, जबकि केबन इससे इंस्पायर्ड होगा। इसमें सेगमेंट फर्स्ट सिंगल-पैन सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। 2024 डिजायर में न्यू स्विफ्ट वाला नया 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसका पावर आउटपुट 82 पीएस और 112 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 2024 मारुति डिजायर का सीएनजी वर्जन भी उतारा जाएगा। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 70 पीएस और 102 एनएम होगा, और इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। 2024 डिजायर पेट्रोल का माइलेज 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर और डिजायर सीएनजी का माइलेज 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया जा रहा है।
अब आप बताइए क्या आप 2024 मारुति डिजायर के लिए रूकेंगे या फिर दूसरी सेडान कार खरीदें?
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful