2024 हुंडई ट्यूसॉन से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
नई ट्यूसॉन को 2024 की शुरुआत में सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा और भारत में ये अगले साल के आखिर तक आ सकती है
-
इसमें पहले की तरह पेरामेट्रिक जेवल ग्रिल दी गई है, लेकिन ये अब ज्यादा स्लिीकी और ज्यादा चौड़ी है।
-
इसकी साइड प्रोफाइल नए अलॉय व्हील को छोड़कर पहले जैसी ही है।
-
इसके केबिन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है और इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-इंटीग्रेटेड स्क्रीन और नया डैशबोर्ड दिया गया है।
-
भारत में इसे 2024 के आखिर तक या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
2024 हुंडई ट्यूसॉन से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठ गया है। नई ट्यूसॉन एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को अपडेट किया गया है, हालांकि हुंडई ने इसके इंजन स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं किया है। क्या कुछ मिलेगा इसमें खास, जानेंगे आगेः
एक्सटीरियर
नई ट्यूसॉन में अभी भी आगे की तरफ पेरामेट्रिक जेवल ग्रिल डिजाइन दी गई है जिसके दोनों ओर लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं, हालांकि इसमें कुछ अपडेट किए गए हैं। इसकी ग्रिल पहले से ज्यादा स्लिकी और चौड़ी है, और ग्रिल के होरिजोंटल एलिमेंट्स को अपडेट किया गया है। इसका फ्रंट बंपर पहले से काफी बड़ा है जिसके साथ एक स्किड प्लेट, शार्प कट और नए हेडलैंप्स दिए गए हैं।
इसकी साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और यहां से यह काफी हद तक पहले जैसी ही दिखती है। इसमें शार्प कट, दरवाजे, क्लेडिंग, विंडो लाइन और रूफ डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है, हालांकि इसके अलॉय व्हील नए हैं। पीछे की तरफ इसमें स्किड प्लेट को बंपर पर इंटीग्रेट किया गया है और ये थोड़ी बड़ी भी नजर आ रही है।
केबिन
नई ट्यूसॉन एसयूवी के केबिन में काफी सारे अपडेट किए गए हैं। इसका डैशबोर्ड पूरी तरह से नया है, हालांकि इस पर लगे एलिमेंट्स पहले जैसे हैं। इसमें अब ड्यूल-इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है जो हुंडई आयोनिक 5 की याद दिलाता है, और इसका स्टीयरिंग व्हील पूरी तरह से नया है।
यह भी पढ़ें: हुंडई ने अमेजन से की पार्टनरशिप, अमेरिका में इस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन बेची जाएंगी कारें
इसके नए डैशबोर्ड पर नया टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पेनल भी दिया गया है। इसमें ड्राइव-सिलेक्टर लेअर को अब स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पोजिशन कर दिया गया है, कुछ ऐसा ही आयोनिक 5 में भी किया गया है। इसके दरवाजे, सीट, और सेंटरल कंसोल का लुक पहले जैसा ही है।
हुंडई ने यूरोप में पेश की जाने वाली एसयूवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि हम यह जरूर कह सकते हैं कि इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस फीचर (अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि) जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे।
इंजन
2024 ट्यूसॉन के इंजन ऑप्शन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि यूरोप में यह पहले से टर्बो-पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में हुंडई ट्यूसॉन में केवल 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, साथ ही इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस भी दी गई है।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
नई हुंडई ट्यूसॉन को सबस पहले अगले साल की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद यह दूसरे मार्केट में उतारी जाएगी। भारत में नई ट्यूसॉन को 2024 के आखिर तक या फिर 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। यह मौजूदा मॉडल से महंगी होगी। वर्तमान में हुंडई ट्यूसॉन की कीमत 29.02 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी देखेंः हुंडई ट्यूसॉन ऑन रोड प्राइस
हुंडई ट्यूसॉन पर अपना कमेंट लिखें
Is the 2024 tucson N-line being launched in india? It is overdue