2022 मारुति ईको लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ अब मिलेंगे नए फीचर्स
संशोधित: नवंबर 22, 2022 04:56 pm | भानु | मारुति ईको
- 684 Views
- Write a कमेंट
मारुति ईको अब पहले से भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गई है।
- 5.13 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत, पहले से 50,000 महंगी हुई ये कार
- 81 पीएस की पावर देने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें, वहीं सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट हुआ 72 पीएस
- अब 3 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देगा इसका पेट्रोल वेरिएंट, वहीं सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 6 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ा
- डिजिटल स्पीडोमीटर, इंजन इमोबिलाइजर, नया स्टीयरिंग व्हील और एसी नॉब के लिए रोटरी डायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- नए मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू कलर समेत अब मिलेंगे 5 कलर्स के ऑप्शंस
मारुति ने अपनी ईको वैन के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। अब इस एमपीवी कार की कीमत 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है और ये अब 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी जिनमें से 4 वेरिएंट्स प्राइवेट कस्टमर्स खरीद सकेंगे।
कीमत
वेरिएंट्स |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
5-सीटर स्टैंडर्ड |
4.63 लाख रुपये |
5.13 लाख रुपये |
50,000 रुपये |
7-सीटर स्टैंडर्ड |
4.92 लाख रुपये |
5.42 लाख रुपये |
50,000 रुपये |
5-सीटर एसी |
4.99 लाख रुपये |
5.49 लाख रुपये |
50,000 रुपये |
5-सीटर एसी सीएनजी |
5.94 लाख रुपये |
6.44 लाख रुपये |
50,000 रुपये |
नई मारुति इको कार की कीमत 5.13 लाख रुपये से लेकर 6.44 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली के बीच रखी गई है और पुराने मॉडल के मुकाबले अब इसके नए मॉडल के हर नए वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा हो गया है।
इंजन अपडेट
|
नया मॉडल |
पुराना मॉडल |
इंजन |
1.2-लीटर पेट्रोल |
1.2-लीटर पेट्रोल |
पावर |
81 पीएस |
73 पीएस |
टॉर्क |
104.4 एनएम |
98 एनएम |
एआरएआई माइलेज |
19.71किमी/ली. |
16.11किमी/ली. |
सीएनजी |
||
पावर |
72 पीएस |
63 पीएस |
टॉर्क |
95 एनएम |
85 एनएम |
एआरएआई माइलेज |
26.78किमी/किग्रा. |
20.88किमी/किग्रा. |
इको गाड़ी में 1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 81 पीएस की पावर (+8 पीएस) और 104.4 एनएम (+6.4 एनएम) का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है और इसमें केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है। मारुति ईको एमपीवी की फ्यूल ईकोनॉमी अब 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर हो गई है जिसमें 3.5 किलोमीटर प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। सीएनजी वेरिएंट्स की बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस अब 9 पीएस और 10 एनएम बढ़ गई है और फ्यूल एफिशिएंसी में 6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का उछाल आया है।
फीचर अपडेट्स
2022 ईको में डिजिटल स्पीडोमीटर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, नया स्टीयरिंग व्हील, एसी नॉब के लिए रोटरी डायल और एसी के लिए केबिन एयर-फ़िल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में एसी, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, 12वी सॉकेट, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्लाइडिंग रियर डोर्स के लिए चाइल्ड लॉक और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी Vs ऑल्टो 800 Vs एस-प्रेसो Vs सेलेरियो Vs वैगनआर : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
नए कलर ऑप्शंस
मारुति ईको 2022 में मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू कलर का नया ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें चार और कलर्स: सॉलिड व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक सिल्की सिल्वर और मैटेलिक ग्लिस्टनिंग ग्रे की भी चॉइस दी गई है।
मारुति ईको एक बेसिक एमपीवी है जिसका किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है। हालांकि इसके प्राइस पॉइन्ट पर आप रेनो काइगर जैसी मॉडर्न सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार भी ले सकते हैं।
यह भी देखेंः मारुति ईको ऑन रोड प्राइस