• English
  • Login / Register

भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई हुंडई आई20 एक्टिव 2020, जानें क्या होगा खास

प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2019 07:19 pm । भानुहुंडई आई20 एक्टिव

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

  • नेक्स्ट जनरेशन हुंडई आई20 एक्टिव साइज़ और केबिन स्पेस बड़ा होने का आसार 
  • हुंडई वेन्यू की तरह इसमें भी 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन किया जा सकता है पेश
  • ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ कुछ नए फीचर भी दिए जा सकते हैं
  • इसे 2020 ऑटो एक्सपो में किया जा सकता है शोकेस

हुंडई मोटर्स नेक्स्ट जनरेशन आई20 तैयार कर रही है। इसे विदेशों में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है मगर, इस बार इसके क्रॉसओवर वर्जन आई20 एक्टिव के न्यू जनरेशन मॉडल को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू जनरेशन आई20 एक्टिव साइज़ में बड़ी नज़र आ रही है और और माना जा रहा है कि कंपनी इसके एक्सिटीरियर डिज़ाइन को भी अपग्रेड कर सकती है। साथ ही, कार में मैकेनिकल पार्ट पर भी बड़े बदलाव नज़र आ सकते हैं। न्यू जनरेशन हुंडई आई20 एक्टिव को न्यू जनरेशन आई20 के साथ 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। 

आर्ई20 के इस क्रॉसओवर वर्जन की लीक हुई तस्वीरों में फ्लेयर्ड व्हील आर्क, रियर बंपर पर फॉक्स स्किड प्लेट और रूफ रेल जैसे दमदार एलिमेंट नज़र आ रहे हैं। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान नज़र आया मॉडल पूरी तरह से कवर किया गया था मगर, हमनें अंदाज़ा लगाया है कि इसके रियर पर एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। 

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कुछ फीचर नेक्स्ट जनरेशन आई20 वाले हो सकते हैं। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कंफर्ट फीचर के अलावा हुंडई वेन्यू के समान ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर दिया जा सकता है। 

नई जनरेशन आई20 एक्टिव में अपकमिंग आई20 की तरह मैकेनिकल पार्ट पर भी बड़े बदलाव नज़र आ सकते हैं। ऐसे में इस गाड़ी में किया सेल्टोस वाले 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ हुंडई वेन्यू वाला 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हुंडई ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2 लीटर बीएस6 इंजन दिए जाने के भी आसार हैं। 

नई जनरेशन हुंडई आई20 एक्टिव अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी साबित हो सकती है। मौजूदा हुंडई आई20 एक्टिव की प्राइस 7.74 लाख रुपये से लेकर 9.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। बाज़ार में इसका मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस और होंडा डब्ल्यूआर-वी से है। हुंडई इंडिया न्यू एक्टिव आई20 को ऑटो एक्सपो-2020 में शोकेस किए जाने के बाद फरवरी के मध्य तक लॉन्च कर सकती है।

सौजन्य         

यह भी पढ़ें: होंडा ने जारी की नई जैज़ की टीज़र इमेज, 23 अक्टूबर को होगी शोकेस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 एक्टिव पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience