• English
  • Login / Register

होंडा ने जारी की नई जैज़ की टीज़र इमेज, 23 अक्टूबर को होगी शोकेस

प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2019 01:14 pm । भानुहोंडा जैज़

  • 754 Views
  • Write a कमेंट

  • हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी नई होंडा जैज़
  • 23 अक्टूबर को टोक्यो मोटर शो 2019 में होगी शोकेस
  • भारत में 2020 के आखिर या 2021 की शुरूआत में लॉन्च की जा सकती है ये कार
  • नई जैज़ का भारतीय वर्जन हायब्रिड सिस्टम से लैसा होगा कि नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं 

होंडा ने चौथी जनरेशन जैज़ की टीज़र इमेज जारी कर दी है। इस टीज़र इमेज से कार के लुक्स को लेकर काफी कुछ समझा जा सकता है। इसका राउंडेड डिज़ाइन काफी हद तक 2009 में लॉन्च हुई सेंकड जनरेशन जैज़ की याद दिलाता है। 

थर्ड जनरेशन जैज़ के मुकाबले इसकी स्टाइलिंग थोड़ी शार्प हो गई है। इस इमेज में बड़े और राउंड शेप वाले हैडलैंप, टेलगेट तक जाते हुए हॉरिज़ोंटल हैडलैंप और नया बंपर नज़र आ रहा है। कार के ग्लास भी पहले की तरह बड़े नज़र आ रहे हैं। 

होंडा पहले ही इस बात ​से पर्दा उठा चुकी है कि वो नई जैज़ के अंतरराष्ट्रीय वर्जन में हायब्रिड सिस्टम से लैस ड्यूल मोटर देगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसके भारतीय वर्जन में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दे सकती है। हालांकि,कंपनी इन दोनों इंजन को आगामी बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड करेगी। 

फिलहाल तो इस कार को लेकर केवल इतनी ही जानकारी हाथ लगी है और ज्यादा जानकारी के लिए हमें 23 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना होगा, जब इसे टोक्यो मोटर शो 2019 में शोकेस किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि होंडा भारत में नई जैज़ को 2020 के अंत या 2021 की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है।  

यह भी पढ़ें:इंटरनेट पर लीक हुई नई होंडा जैज़ की फोटो, टोक्यो मोटर-शो 2019 में उठेगा पर्दा

  • हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी नई होंडा जैज़
  • 23 अक्टूबर को टोक्यो मोटर शो 2019 में होगी शोकेस
  • भारत में 2020 के आखिर या 2021 की शुरूआत में लॉन्च की जा सकती है ये कार
  • नई जैज़ का भारतीय वर्जन हायब्रिड सिस्टम से लैसा होगा कि नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं 

होंडा ने चौथी जनरेशन जैज़ की टीज़र इमेज जारी कर दी है। इस टीज़र इमेज से कार के लुक्स को लेकर काफी कुछ समझा जा सकता है। इसका राउंडेड डिज़ाइन काफी हद तक 2009 में लॉन्च हुई सेंकड जनरेशन जैज़ की याद दिलाता है। 

थर्ड जनरेशन जैज़ के मुकाबले इसकी स्टाइलिंग थोड़ी शार्प हो गई है। इस इमेज में बड़े और राउंड शेप वाले हैडलैंप, टेलगेट तक जाते हुए हॉरिज़ोंटल हैडलैंप और नया बंपर नज़र आ रहा है। कार के ग्लास भी पहले की तरह बड़े नज़र आ रहे हैं। 

होंडा पहले ही इस बात ​से पर्दा उठा चुकी है कि वो नई जैज़ के अंतरराष्ट्रीय वर्जन में हायब्रिड सिस्टम से लैस ड्यूल मोटर देगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसके भारतीय वर्जन में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दे सकती है। हालांकि,कंपनी इन दोनों इंजन को आगामी बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड करेगी। 

फिलहाल तो इस कार को लेकर केवल इतनी ही जानकारी हाथ लगी है और ज्यादा जानकारी के लिए हमें 23 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना होगा, जब इसे टोक्यो मोटर शो 2019 में शोकेस किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि होंडा भारत में नई जैज़ को 2020 के अंत या 2021 की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है।  

यह भी पढ़ें:इंटरनेट पर लीक हुई नई होंडा जैज़ की फोटो, टोक्यो मोटर-शो 2019 में उठेगा पर्दा

was this article helpful ?

होंडा जैज़ पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on होंडा जैज़

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience