Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन एक्सेसरीज़ की मदद से अपनी नई क्विड 2019 को बनाएं और भी शानदार

संशोधित: अक्टूबर 21, 2019 10:29 am | भानु
1561 Views

  • रेनो ने 1 अक्टूबर के दिन क्विड फेसलिफ्ट को किया था लॉन्च
  • क्विड फेसलिफ्ट 4 एक्सेसरीज पैक : एसेंशियल, एसयूवी, अर्बन और क्रोम में उपलब्ध है
  • एक्सटीरियर एक्सेसरीज में क्रोम, मड फ्लैप और रूफ रेल शामिल है
  • इंटीरियर एक्सेसरीज में इल्यूमिनेटेड गियर नॉब, फ्लोर मैट और एंबिएंट लाइट शामिल है

रेनो इंडिया 1 अक्टूबर को क्विड फे​सलिफ्ट को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 2.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव हुए हैं जिनमें कुछ फीचर भी शामिल हैं। कंपनी क्विड फेसलिफ्ट के साथ एक्सेसरीज पैक की भी पेशकश कर रही है।

रेनो, क्विड फेसलिफ्ट में अलग अलग तरह के एक्सेसरीज की पेशकश कर रही है, तो डालते है इनपर एक नज़र

एसेंशियल पैकेज: इस पैकेज में मड फ्लैप्स, बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर्स, कार कवर और कारपेट मैट शामिल है।

एसयूवी पैकेज: एसयूवी पैकेज में फेंडर क्लैडिंग, बॉडी साइड क्लैडिंग, स्पॉयलर और रूफ रेल्स

अर्बन पैकेज: इस पैकेज में 4 फीचर की पेशकश की जा रही है जो क्रमश: फ्रंट पार्किंग सेंसर, ओआरवीएम ब्लिकंर, फ्लोर मैट्स और एंबिएंट लाइटिंग हैं।

क्रोम पैकेज: इस पैकेज में काफी सारी एक्सेसरीज की पेशकश की जा रही है। जिनमें क्रोम इंसर्ट के साथ फ्रंट ग्रिल क्रोम गार्निश, बंपर क्रोम गार्निश और डीआरएल, हैडलैंप, रियर बंपर, टेललैंप और गियर बेजेल के चारों और क्रोम ​डीटेलिंग शामिल है।

कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में पेश की जा रही एक्सेसरीज की अलग-अलग लिस्ट:

एक्सटीरियर

  • फ्रंट ग्रिल क्रोम इंसर्ट
  • बम्पर क्रोम गार्निश
  • डीआरएल क्रोम
  • पड्डल लैंप
  • कार कवर
  • रूफ रेल
  • एलईडी रहित स्पॉयलर
  • टेल गेट क्रोम
  • रियर बम्पर क्रोम स्ट्रिप
  • हैडलैंप क्रोम
  • टेल लैंप क्रोम
  • फ्रंट ग्रिल क्रोम गार्निश
  • ब्लैक बंपर कॉर्नर प्रॉटेक्शन
  • बम्पर कॉर्नर प्रॉटेक्शन (क्रोम के साथ)
  • अंडरबॉडी लाइट
  • मड फ्लैप्स
  • फेंडर क्लैडिंग
  • विंड डिफ्लेक्टर्स (क्रोम के साथ)
  • विंडो फ्रेम किट
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • क्रोम ओआरवीएम
  • ओआरवीएम ब्लिंकर
  • लोअर डोर क्लैडिंग
  • बॉडी साइड क्लैडिंग
  • अलॉय व्हील
  • इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट

इंटीरियर

  • स्टीयरिंग व्हील कवर
  • सन ब्लाइंड
  • फ्लोर मैट
  • कार्पेट मैट
  • एंबिएंट ला​इटिंग
  • इल्यूमिनेटेड गियर नॉब
  • क्रोम गियर बेजल
  • सीट कवर

ग्राहक, रेनो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन कस्टमाइजेशन ऑप्शन का पता लगा सकते हैं। इसके बाद ग्राहकों को क्विड फेसलिफ्ट पर्सनलाइजेशन का ऑप्शन चुनना होगा।ग्राहक चाहे तो बताए गए 4 एक्सेसरीज पैक में से कोई एक चुन सकते हैं या फिर वो अपनी पसंद के अनुसार एक्सेसरीज को अलग अलग भी चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रेनो क्विड का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानें यहां

Share via

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on रेनॉल्ट क्विड

रेनॉल्ट क्विड

4.3882 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत