• English
    • Login / Register

    फोर्ड ने दिखाई 2019 फीगो की झलक, ड्यूल-टोन कलर का भी मिलेगा विकल्प

    प्रकाशित: मार्च 13, 2019 12:55 pm । sonny

    141 Views
    • Write a कमेंट

    फोर्ड ने फीगो के फेसलिफ्ट वर्ज़न से पर्दा उठाते हुए इसकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसे 15 मार्च 2019 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सेकंड जनरेशन फीगो को 2015 में लॉन्च किया था। अब 4 साल बाद कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्ज़न को लॉन्च करने जा रही है। फोर्ड ने नई फीगो में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े हैं। आइए तस्वीरों के माध्यम से जाने कैसी होगी 2019 फीगो: -

    नई फीगो की टीज़र इमेज से यह साफ़ है कि इसमें ड्यूल-टोन पेंट का विकल्प मिलेगा। साथ ही इसमें ब्लू एक्सेंट और डीकल्स भी मिलेंगे। इसके अलावा 2019 फीगो में 15-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल दी गई हैं। मौजूदा फीगो में ये ब्लैक एलिमेंट केवल स्पोर्ट्स एडिशन में ही मिलते है। यह स्पोर्ट्स एडिशन पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं। नई फीगो में इसे ब्लू एडिशन के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा तस्वीरों में रेड कलर की फीगो भी दिखाई गई है, जिसमें 14-इंच के अलॉय व्हील और ब्लू एलिमेंट की जगह क्रोम इन्सर्ट दिए गए हैं। 

    इसके अतिरिक्त 2019 फीगो में नई हैडलैंप, नए डिज़ाइन का बम्पर और ग्रिल दी गई हैं। बात की जाए इसमें मिलने वाले फीचर की तो, फीगो फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट में 6.5-इंच का सिंक 3.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आएगा। सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) फीचर स्टैंडर्ड दिए जाने की उम्मीद हैं। वहीं, कार के टॉप वेरिएंट में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा भी दिए जाने की संभावना हैं। 

    नई फीगो में सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन में किया गया है। इसमें पहले से ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद हैं। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेस किया जाएगा। इसके अलावा नई फीगो में पुराने 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह ड्रैगन सीरीज का नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह मौजूदा ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डिसिटी) की जगह 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। 

    Ford Aspire

    इसका डीज़ल इंजन मौजूदा फीगो वाला 1.5-लीटर यूनिट ही होगा। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। 2019 फीगो की कीमत 5 लाख रुपए से 7.6 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद हैं। लॉन्च के बाद मौजूदा मॉडल की तरह इसका भी मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होगा। 

    यह भी पढ़ें: 15 मार्च को लॉन्च होगी फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट

    was this article helpful ?

    फोर्ड फिगो पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience