• English
  • Login / Register

तस्वीरों से जानिए कैसी है फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट

प्रकाशित: मार्च 19, 2019 04:30 pm । सोनूफोर्ड फिगो

  • 349 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने फीगो हैचबैक के फेसलिफ्ट मॉडल को बाज़ार में उतार दिया है। इसकी कीमत 5.15 लाख रुपए से 8.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम,दिल्ली) के बीच रखी गई है। 2019 फीगो के डिजाइन, फीचर और इंजन में अहम बदलाव हुए हैं।

यहां हमने 2019 फीगो के टॉप वेरिएंट टाइटेनियम ब्लू की कुछ तस्वीरें साझा की है, इससे ये जानेंगे कि फेसलिफ्ट फीगो में क्या बदलाव हुए हैं।

नई फीगो में नए बंपर, नए हैडलैंप्स और ग्लॉसी ब्लैक कलर वाली नई मैश पेटर्न ग्रिल दी गई है।

फॉग लैंप को आगे वाले बंपर में पोजिशन किया गया है। इस में ब्लू हाइलाइटर भी देखे जा सकते हैं।

टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट में साइड की तरफ ब्लू और ब्लैक कलर के स्टीकर दिए गए हैं।

टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट में 15 इंच के मल्टीस्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस साइज के अलॉय व्हील पुरानी फीगो के स्पोर्ट्स एडिशन में दिए गए थे।

2019 फीगो के पीछे वाले बंपर में भी बदलाव हुआ है। यहां भारी मात्रा में क्लेडिंग का इस्तेमाल हुआ है। कार को स्टाइलिश बनाने के लिए बूट लिड पर स्टीकर दिए गए हैं।

पीछे के बंपर पर ब्लैक क्लेडिंग के साथ ही नंबर प्लेट अलग से नज़र आ रही है।

नई फीगो में रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड रखा गया है।

नई फीगो के बाहरी शीशों पर इंडिकेटर दिए गए हैं, वहीं फ्रंट फैंडर पर ब्लैक साइड मोल्डिंग दी गई है।

कार के टेललैंप में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इसके अंदर कुछ एलिमेंट फोर्ड फ्रीस्टाइल वाले दिए गए हैं।

टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट के डोर पेनल पर ब्लू कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं।

नई फोर्ड का टॉप वेरिएंट ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ भी उपलब्ध है। कंट्रास्ट बढ़ाने के लिए इसकी अपहोल्स्ट्री को ब्लू कलर के धागे से सिला गया है।

कार की फ्रंट सीट के बैकरेस्ट पर 'ब्लू' वेरिएंट का प्रतीक चिन्ह उभरा हुआ नज़र आता है।  

रियर सीट पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट दिया गया है।

स्टीयरिंग व्हील की बाईं तरफ ऑडियो और टेलीफोन के कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

डैशबोर्ड के बीच में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके दोनों ओर एसी वेंट लगे हैं। मीडिया सिस्टम के लिए इस में बटन का नया ले-आउट तैयार करके दिया गया है।

टाइटेनियम और टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट में ऑटोमैटिक एसी का फीचर दिया गया है।

नई फीगो में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

छोटे-मोटे सामान रखने के लिए सेंटर कंसोल पर स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं। इसमें काफी सारे कपहोल्डर्स भी दिए गए हैं।

मल्टी इंफो डिस्प्ले (एमआईडी) पर इंडिकेटर के आउटपुट दिखाई देते हैं। इंडिकेटर कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर दिया गया है।

टॉप वेरिएंट में 6-स्पीड इंटरमिटेंट वाइपर और रेन सेंसिंग वाइपर दिया गया है।

हैडलाइट कंट्रोल और बूट रिलीज़ बटन स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर दिए गए हैं। ऑटो हैडलैंप का फीचर कार के टॉप वेरिएंट टाइटेनियम ब्लू में ही दिया गया है।

टाइटेनियम और टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया गया  है।

2019 फीगो 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 96 पीएस की पावर और 120 एनएम टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 123 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। डीज़ल इंजन 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देता है।  यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

यह भी पढें : 2019 फोर्ड फीगो का कौन सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए सही, जानिए यहां

was this article helpful ?

फोर्ड फिगो पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience