भारत में एसेंबल हो रही है मिनी की ये शानदार कार
प्रकाशित: मई 31, 2018 11:49 am । khan mohd. । मिनी कूपर कंट्रीमैन 2018-2021
- 21 Views
- Write a कमेंट
मिनी ने दूसरी जनरेशन की कंट्रीमैन को भारत में एसेंबल करना शुरू कर दिया है। इसे बीएमडब्ल्यू के चेन्नई स्थित प्लांट में एसेंबल किया जा रहा है। यह दो पेट्रोल और एक डीज़ल वेरिएंट में मिलेगी। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज़-बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3 और वोल्वो की जल्द लॉन्च होने वाली एक्ससी40 से होगा।
वेरिएंट और कीमत
- कंट्रीमैन कूपर एस: 34.9 लाख रूपए
- कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू इंस्पायर: 44.4 लाख रूपए
- कंट्रीमैन एसडी: 37.40 लाख रूपए
नई कंट्रीमैन की कद-काठी को बढ़ाया गया है। यह पहले से 200 एमएम ज्यादा लंबी और 30 एमएम ज्यादा चौड़ी है। लंबाई बढ़ने की वजह से इसका बूट स्पेस 30 फीसदी तक बढ़ा है। इसका बूट स्पेस 450 लीटर है, जिसे पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके 1309 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका व्हीलबेस 2669 एमएम है, जो कि पहले से 75 एमएम ज्यादा बड़ा है।
कंट्रीमैन कूपर एस और जेसीडब्ल्यू इंस्पायर वेरिएंट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 192 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। कूपर एसडी वेरिएंट में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। इसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े है। डीज़ल वेरिएंट के माइलेज का दावा 19.19 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज का दावा 14.41 किमी प्रति लीटर है।
नई मिनी कंट्रीमैन का डैशबोर्ड काफी मॉर्डन और आकर्षक है। डैशबोर्ड के बीच में राउंड शेप वाला 6.5 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो हार्मन कार्डन के ऑडियो सिस्टम से जुड़ा है। केबिन का लेआउट काफी साफ-सुथरा है।
नई मिनी कंट्रीमैन में सनरूफ, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट, मेमोरी फंक्शन, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, वायरलैस फोन चार्जिंग, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला मिनी कनेक्टेड एक्सएल 8.8 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम (जेसीडब्ल्यू वेरिएंट में) और 18-19 इंच के अलॉय समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।