• English
  • Login / Register

मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रूपए

प्रकाशित: अगस्त 20, 2018 03:14 pm । raunakमारुति सियाज

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Ciaz 2018

मारूति ने सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.19 लाख रूपए से शुरू होती है जो 10.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, टोयोटा यारिस, फॉक्सवेगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से है। फेसलिफ्ट सियाज़ को मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा।

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल

  पुरानी कीमत नई कीमत
सिगमा 7.83 लाख रूपए 8.19 लाख रूपए
डेल्टा 8.27 लाख रूपए 8.8 लाख रूपए
ज़ेटा 8.92 लाख रूपए 9.57 लाख रूपए
अल्फा 9.48 लाख रूपए 9.97 लाख रूपए
डेल्टा ऑटो 9.42 लाख रूपए 9.8 लाख रूपए
ज़ेटा ऑटो 9.94 लाख रूपए 10.57 लाख रूपए
अल्फा ऑटो 10.63 लाख रूपए 10.97 लाख रूपए

डीज़ल

  पुरानी कीमत नई कीमत
सिगमा 9.49 लाख रूपए 9.19 लाख रूपए
डेल्टा 9.94 लाख रूपए 9.8 लाख रूपए
ज़ेटा 10.79 लाख रूपए 10.57 लाख रूपए
अल्फा 11.51 लाख रूपए 10.97 लाख रूपए

इंजन और परफॉर्मेंस

  पेट्रोल (नया) डीज़ल
इंजन क्षमता .5 लीटर 1.3 लीटर
पावर 105 पीएस 90 पीएस
टॉर्क 138 एनएम 200 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी
माइलेज 21.56 (एमटी)/20.28 किमी प्रति लीटर (एटी) 28.09 किमी प्रति लीटर

फेसलिफ्ट सियाज़ में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।

डिजायन और फीचर

2018 सियाज़ में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ नई पतली ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर नए ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। बंपर को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। इस में एलईडी फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां 16 इंच के मशीन फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, इन पर 195/55 क्रॉस-सेक्शन टायर चढ़े हैं। पीछे वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां नए एलईडी टेललैंप्स और नया बंपर दिया गया है। यह दो नए मैटालिक कलर प्रीमियम सिल्वर और मैगमा ग्रे में उपलब्ध है।

Maruti Ciaz 2018

अब चलते हैं केबिन की तरफ... फेसलिफ्ट सियाज़ के केबिन को पहले की तरह ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज़ कलर कोम्बिनेशन में रखा गया है। इस में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4.2 इंच कलर ड्राइवर इंफो डिस्प्ले के साथ दिया गया है। मनोरंजन के लिए इस में पुराने मॉडल वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इनके अलावा इस में क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अर्ल्ट सिस्टम (एसएएस) और सीट बेल्ट रिमाइंडर (एसबीआर) को स्टैंडर्ड रखा गया है। पेट्रोल ऑटोमैटिक में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) भी दिया गया है।

यह भी पढें :

Maruti Ciaz 2018

मारूति ने सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.19 लाख रूपए से शुरू होती है जो 10.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, टोयोटा यारिस, फॉक्सवेगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से है। फेसलिफ्ट सियाज़ को मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा।

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल

  पुरानी कीमत नई कीमत
सिगमा 7.83 लाख रूपए 8.19 लाख रूपए
डेल्टा 8.27 लाख रूपए 8.8 लाख रूपए
ज़ेटा 8.92 लाख रूपए 9.57 लाख रूपए
अल्फा 9.48 लाख रूपए 9.97 लाख रूपए
डेल्टा ऑटो 9.42 लाख रूपए 9.8 लाख रूपए
ज़ेटा ऑटो 9.94 लाख रूपए 10.57 लाख रूपए
अल्फा ऑटो 10.63 लाख रूपए 10.97 लाख रूपए

डीज़ल

  पुरानी कीमत नई कीमत
सिगमा 9.49 लाख रूपए 9.19 लाख रूपए
डेल्टा 9.94 लाख रूपए 9.8 लाख रूपए
ज़ेटा 10.79 लाख रूपए 10.57 लाख रूपए
अल्फा 11.51 लाख रूपए 10.97 लाख रूपए

इंजन और परफॉर्मेंस

  पेट्रोल (नया) डीज़ल
इंजन क्षमता .5 लीटर 1.3 लीटर
पावर 105 पीएस 90 पीएस
टॉर्क 138 एनएम 200 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी
माइलेज 21.56 (एमटी)/20.28 किमी प्रति लीटर (एटी) 28.09 किमी प्रति लीटर

फेसलिफ्ट सियाज़ में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।

डिजायन और फीचर

2018 सियाज़ में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ नई पतली ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर नए ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। बंपर को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। इस में एलईडी फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां 16 इंच के मशीन फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, इन पर 195/55 क्रॉस-सेक्शन टायर चढ़े हैं। पीछे वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां नए एलईडी टेललैंप्स और नया बंपर दिया गया है। यह दो नए मैटालिक कलर प्रीमियम सिल्वर और मैगमा ग्रे में उपलब्ध है।

Maruti Ciaz 2018

अब चलते हैं केबिन की तरफ... फेसलिफ्ट सियाज़ के केबिन को पहले की तरह ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज़ कलर कोम्बिनेशन में रखा गया है। इस में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4.2 इंच कलर ड्राइवर इंफो डिस्प्ले के साथ दिया गया है। मनोरंजन के लिए इस में पुराने मॉडल वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इनके अलावा इस में क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अर्ल्ट सिस्टम (एसएएस) और सीट बेल्ट रिमाइंडर (एसबीआर) को स्टैंडर्ड रखा गया है। पेट्रोल ऑटोमैटिक में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) भी दिया गया है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience