English | हिंदी
डैटसन गो और गो प्लस फेसलिफ्ट लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2018 03:35 pm । dhruv attri
21 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। गो हैचबैक की कीमत 3.29 लाख रूपए से शुरू होती है, जबकि गो प्लस एमपीवी की शुरूआती कीमत 3.83 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। दोनों कारें पांच-पांच वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
खासियतें
बाहरी डिजायन
- डैटसन गो और गो प्लस के अगले बंपर में बदलाव हुआ है, यहां डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं।
- राइडिंग के लिए इन में 14 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 165/70 सेक्शन टायर चढ़े हैं।
- गो हैचबैक में नया अंबर ऑरेंज और गो प्लस में नया सनसेट ब्राउन कलर का विकल्प शामिल किया गया है। बाकी सभी कलर पुराने मॉडल से लिए गए हैं।
केबिन और फीचर
- दोनों कारों के डैशबोर्ड में बदलाव हुआ है। गो प्लस में टू-टोन फिनिशिंग दी गई है।
- आगे वाली सीटों का लेआउट काफी अच्छा और पारंपरिक है।
- दोनों कारों में फ्लोर-माउंटेड हैंडब्रेक दिए गए हैं।
- सबसे बड़ा बदलाव इंफोटेंमेंट सिस्टम में हुआ है। इन में नया 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिटस्म दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
- पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन में रियर पावर विंडो, वाइपर और वाशर जैसे फीचर भी शामिल किए हैं।
- पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इन में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट (बीए), ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
- दोनों कारों में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है।
- इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
मुकाबला
डैटसन गो का मुकाबला मारूति सुज़ुकी सेलेरियो, वैगन-आर, टाटा टियागो और हुंडई की जल्द लॉन्च होने वाली नई सैंट्रो से होगा। गो प्लस के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।
यह भी पढें : डैटसन रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 3.58 लाख रूपए
was this article helpful ?