Login or Register for best CarDekho experience
Login

2018 बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज ग्रां टूरिस्मो से उठा पर्दा

प्रकाशित: जून 15, 2017 02:56 pm । akasबीएमडब्ल्यू 6 सीरीज

बीएमडब्ल्यू ने 6-सीरीज ग्रां टूरिस्मो से पर्दा उठाया है, इसे पुरानी 5-सीरीज ग्रां टूरिस्मो के स्थान पर उतारा जाएगा। इसका प्रोडक्शन वर्जन सितम्बर में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने आएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बिक्री इस साल के अंत तक शुरू होगी, भारत में इसे अगले साल उतारा जा सकता है, इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास, वोल्वो एस90 और ऑडी ए6 से होगा।

6-सीरीज ग्रां टूरिस्मो को बीएमडब्ल्यू के क्लस्टर आर्किटेक्चर (सीएलएआर) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, यह 5-सीरीज ग्रां टूरिस्मो से ज्यादा लम्बी और कम वज़नी है, इसके केबिन में भी काफी जगह मिलेगी।

6-सीरीज ग्रां टूरिस्मो में आगे की तरफ बीएमडब्ल्यू की पारंपरिक किडनी ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर एलईडी हैडलाइटों के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं, जो ग्रिल तक फैली हुई हैं। इसकी लंबाई 5091 एमएम, चौड़ाई 1902 एमएम, ऊंचाई 1538 एमएम है, यह 5-सीरीज ग्रां टूरिस्मो से 87 एमएम ज्यादा लंबी और 21 एमएम कम ऊंची है, चौड़ाई दोनों की बराबर ही है। इस में कूपे मॉडल जैसी रूफलाइन दी गई है, जो बूट स्पेस में जाकर अच्छे से मिल जाती है, इसका बूट स्पेस 610 लीटर का है।

केबिन में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल, रिमोट कंट्रोल पार्किंग, हैड-अप डिस्प्ले, 8 तरह के मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक्ली-रिक्लाइन होने वाली पिछली सीटें और पीछे वाले पैसेंजर के लिए एक इंफोटेंमेंट डिस्प्ले दी गई है।

6-सीरज ग्रां टूरिस्मो में तीन इंजनों का विकल्प मिलेगा, इन में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल में पहला 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन है, जो 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा, दूसरा 3.0 लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन है जो 340 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में भी 3.0 लीटर का इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन मिलेगा, इसकी पावर 265 पीएस और टॉर्क 620 एनएम होगा। सभी इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। 2.0 लीटर इंजन के अलावा सभी में ऑल-व्हील-ड्राइव एक्स-ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा।

यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज का प्रोडक्शन शुरू, जल्द होगी लॉन्च

a
द्वारा प्रकाशित

akas

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत