2021 बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 67.90 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: अप्रैल 08, 2021 04:56 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट 6 सीरीज जीटी पहले से 2.40 लाख रुपये तक महंगी हो गई है।
- इसमें एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है जिनके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
- इसमें वायरलेस चार्जिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसकी प्राइस 67.90 लाख से 77.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट 6 सीरीज जीटी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे तीन वेरिएंट 630आई एम स्पोर्ट, 620डी लग्जरी लाइन और 630 एम स्पोर्ट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 67.90 लाख रुपये से शुरू होती है।
यहां देखिए 2021 बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत* |
अंतर |
पेट्रोल |
|||
630आई लग्जरी लाइन |
65.90 लाख रुपये |
बंद |
-- |
630आई एम स्पोर्ट (नया) |
-- |
67.90 लाख रुपये |
-- |
डीजल |
|||
620डी लग्जरी लाइन |
66.50 लाख रुपये |
68.90 लाख रुपये |
+2.40 लाख रुपये |
630डी एम स्पोर्ट |
77 लाख रुपये |
77.90 लाख रुपये |
+90,000 रुपये |
*कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उतारा है जो कुछ समय बाद बढ़ाई जा सकती है।
फेसलिफ्ट 6 सीरीज जीटी की कीमत इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से 2.40 लाख रुपये ज्यादा है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में लग्जरी लाइन वेरिएंट के साथ पेट्रोल इंजन मिलता था जिसे अब कंपनी ने बंद कर दिया है। अब इसके केवल टॉप मॉडल एम स्पोर्ट में ही पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये ज्यादा है।
नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी में पहले से ज्यादा चौड़ी और ऊंची ग्रिल वर्टिकल स्लेट के साथ दी गई है। इसमें पतले एलईडी हेडलैंप, नई अडेप्टिव लेजर लाइटें (कॉर्नरिंग और एंटी डेजलिंग फंक्शन के साथ) और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। इसका साइड लुक पहले जैसा ही है। बदलाव के तौर पर यहां नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 18 और 19 इंच के व्हील का ऑप्शन मिलता है। पीछे की तरफ इसमें एल शेप वाले नए 3डी एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। एम स्पोर्ट पैकेज में नए फॉक्स डिफ्यूजर दिए गए हैं जो कॉन्ट्रास्ट ग्लोसी ब्लैक कलर के साथ आते हैं।
यह बीएमडब्ल्यू कार एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन में उपलब्ध है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
इंजन |
पावर |
टॉर्क |
गियरबॉक्स |
2.0-लीटर पेट्रोल (630आई) |
258 पीएस |
400 एनएम |
8-स्पीड ऑटोमेटिक |
2.0-लीटर डीजल (620डी) |
190 पीएस |
400 एनएम |
8-स्पीड ऑटोमेटिक |
3.0-लीटर, 6-सिलेंडर डीजल (630डी) |
265 पीएस |
620 एनएम |
8-स्पीड ऑटोमेटिक |
इसमें पांच ड्राइव मोडः स्पोर्ट, कंफर्ट, कंफर्ट प्लस, ईको प्रो और अडेप्टिव दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस लग्जरी कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (दोनों 12.3 इंच), एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग और ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए हैं। इसके अलावा इसमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 6 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में मल्टीपल एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज Vs मर्सिडीज ई-क्लास
बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर मर्सिडीज ई-क्लास से है। बीएमडब्ल्यू इस कार के साथ 1.5 लाख रुपये तक फायदे भी दे रही है, हालांकि यह ऑफर केवल उन लोगों के लिए है जो इसे अप्रैल 2021 में बुक करवाते हैं।
यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful